Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan ने Ex वाइफ किरण राव और फैमिली के साथ मनाई ईद, सामने आई सेलिब्रेशन की एक झलक

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 10:20 PM (IST)

    आमिर खान (Aamir Khan ) ने एक्स वाइफ किरण राव समेत अपनी फैमिली के साथ ईद सेलिब्रेट की। इसकी एक झलक किरण ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें आमिर की दोनों बहने और मां भी नजर आ रही हैं । हालांकि इस सेलिब्रेशन से आमिर की पहली एक्स वाइफ रीना और बेटी आयरा खान भी गायब रही ।

    Hero Image
    aamir khan and kiran rao (Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने परिवार के साथ ईद मनाई। इस मौके पर एक्टर की सेकंड एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) भी नजर आई। भले ही आमिर खान और किरण राव ने अपना पति-पत्नी वाला रिश्ता खत्म कर लिया हो, लेकिन आज भी ये एक्स कपल एक-दूसरे की खुशियों में शामिल होता है। ईद सेलिब्रेशन की एक झलक किरण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस दौरान एक्टर की दोनों बहनें भी नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Eid 2024: आमिर खान ने बेटों संग मनाया ईद का जश्न, पैप्स को मिठाई बांटते नजर आए मिस्टर परफेक्शनिस्ट

    किरण के साथ आमिर की ईद

    आमिर की एक्स वाइफ किरण राव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आमिर खान और उनकी मां दोनों बहने निखत खान और फरहत खान भी नजर आ रही हैं। सबसे ज्यादा ध्यान बेटे आजाद खान खींच ले जाते हैं। आजाद ने पापा के साथ ट्यूनिंग करते हुए सफेद कुर्ता पहना हुआ है। तो वहीं किरण साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kiran Rao (@raodyness)

    फैंस को दी मुबारकबाद

    इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "सभी को ईद मुबारक। यह साल हमारे लिए शांति और प्यार लेकर आए."।  इस वीडियो पर फैन जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा. आपको ईद मुबारक..अल्लाह हम सभी को शांति, खुशी और समृद्धि दे।  इसके अलावा कई फैंस ने ईद मुबाकर लिखा है। 

     इन फिल्मों में नजर आएंगे आमिर

    आमिर खान जल्द  'सितारे जमीन पर' में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही वह 'लाहौर 1947' को प्रोड्यूस भी करने वाले हैं।  'लाहौर 1947' में सनी देओल लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan ने गलती सुधारते हुए Kiran Rao को दिया ये बड़ा ऑफर, क्या आमिर की एक्स वाइफ करेंगी स्वीकार