Aamir Khan: भाई फैजल खान ने आमिर को बता दिया मौकापरस्त, बोले-लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने पर मांगी माफी जबकि...
Lal Singh Chaddha आमिर खान के भाई फैजल खान ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फैजल खान ने बड़े भाई आमिर खान को मौकापरस्त बता दिया और साथ ही लाल सिंह चड्ढा पर अपनी राय दी।

नई दिल्ली, जेएनएन। आमिर खान की लास्ट रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। 11 अगस्त 2022 को फेस्टिवल के मौके पर रिलीज हुई फिल्म से बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट को काफी उम्मीदे थीं, लेकिन उनके असहिष्णुता पर दिए गए पुराने बयान का असर उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर पड़ा। इस फिल्म को सोशल मीडिया पर लगातार बायकॉट करने का ट्रेंड चला।
आमिर खान को लेकर भाई फैजल ने कही ये बात
हालांकि अपनी फिल्म को विवादों में घिरा हुआ देखकर आमिर खान ने अपने पुराने बयान के लिए माफी तो मांगी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और ये आमिर खान की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। अब आमिर के भाई और फिल्म 'मेला' के एक्टर फैजल खान ने आमिर को लेकर एक बड़ी बात कही है।
फैजल खान ने भाई आमिर को बताया मौकापरस्त
आमिर खान के भाई फैजल ने उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से लेकर एक्टर के माफी मांगने तक पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में फैजल खान ने आमिर खान को मौकापरस्त बताया । फैजल खान ने कहा, 'गलती की माफी मांगना सही है। क्योंकि हर इंसान सभी चीजें नहीं जानता है। अपने आप को सही करने में कोई हर्ज नहीं है, क्योंकि आप उसके बाद एक अच्छे इंसान ही बनते हो। लेकिन उन्हें उसी वक्त माफी मांगनी चाहिए थी, जब चीजें बाहर आईं, तब नहीं जब फिल्म रिलीज हुई। यह मौका परस्त वाली बात हो जाती है। लेकिन अगर किसी को ये एहसास नहीं होता है कि उन्होंने किसी का दिल दुखाया है तो मुझे नहीं पता, क्योंकि तुम्हें नहीं पता कब चीजें तुम पर भारी पड़ जाए'।
आमिर खान को अच्छी स्क्रिप्ट्स चुनने की दी सलाह
इतना ही नहीं आमिर खान के भाई फैजल खान ने ये भी बताया कि उन्हें 'लाल सिंह चड्ढा' कुछ खास पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा, 'मैंने लाल सिंह चड्ढा देखी है। उसके कुछ-कुछ पार्ट्स मुझे अच्छे नहीं लगे। मुझे लगता है कि आमिर खान को एक अच्छी स्क्रिप्ट चुननी चाहिए, खासकर तब जब वह चार साल के बाद बड़े परदे पर लौट रहे हैं। आपको बता दें कि आमिर खान ने साल 2000 में आई फिल्म 'मेला' में अपने भाई के साथ काम किया था। इस फिल्म के बाद फैजल खान इंडस्ट्री से अचानक ही गायब हो गए और काफी सालों बाद जब वह मीडिया के सामने आए तो उन्होंने काफी राज खोले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।