Aamir Khan के भाई फैसल ने Bigg Boss के ऑफर को किया रिजेक्ट, फैंस बोले- नहीं छोड़नी चाहिए गोल्डन अपॉर्च्युनिटी
फिल्मी दुनिया से लंबे समय से दूर आमिर खान के भाई फैसल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया उन्हें बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इससे दूरी बना लेना ही सही समझा।

नई दिल्ली, जेएनएन। चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस में जाना लगभग हर सेलिब्रिटी का सपना होता है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म भी है, जहां से निकलने के बाद कई लोगों को बड़ा ब्रेक मिला है। अगर ये कहा जाए कि बिग बॉस ने कई लोगों की जिंदगी बदल दी है, तो यह गलत नहीं होगा। इस बार बिग बॉस का 16वां सीजन शुरू होने वाला है। शो के लगभग सभी कंटेस्टेंट्स का नाम फाइनल और आउट हो चुका है। वहीं, खबर है कि आमिर खान के भाई फैसल खान को भी शो के लिए अप्रोच किया गया था। इस बात का खुलासा खुद फैसल खान ने किया है।
फैसल खान को मिला था बिग बॉस 16 का ऑफस
फिल्मी दुनिया से दूर फैसल खान सोशल मीडिया पर एक्टिव पर्सन हैं। बीते दिनों उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि बिग बॉस 16 के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था लेकिन, उन्होंने किसी कारण ऑफर रिजेक्ट कर दिया था। फैसल ने ये भी बताया कि उन्हें एक टेलिविजन शो के लिए भी अप्रोच किया जा चुका है। फैसल ने कहा, 'मुझे बिग बॉस के 16वें सीजन के लिए ऑफर आया था लेकिन मैनें उसके लिए इनकार कर दिया। मुझे एक टेलिविजन सीरीयल भी ऑफर किया गया। मैं खुश हूं कि लोग मेरे बारे में सोच रहे हैं और मुझे कंसीडर किया जा रहा है। मेरे लिए दुआ करिये कि मुझे अच्छा काम मिले ताकी मैं फिर चाहे वह वेब सीरीज हो या फिल्म।'
फैंस ने कहा, नहीं छोड़नी चाहिए गोल्डन अपॉर्च्युनिटी
फैसल खान के बिग बॉस 16 में न जाने की खबर जैसे ही फैंस को मिली, उन्होंने अपना कमेंट ड्रॉप करना शुरू कर दिया। अधिकतर फैंस की यह चाहत है कि फैसल बिग बॉस का हिस्सा बनें, फैसल को यह गोल्डन अपॉर्च्युनिटी नहीं छोड़नी चाहिए। फैंस का मानना है कि फैसल नेक दिल इंसान हैं और पॉजिटिव एटिट्यूड की वजह से वह बिग बॉस के जरिये लोगों का दिल जीतने में सक्षम हैं। हालांकि, एक ने यह भी कहा कि फैसल को टीवी सीरीयल कर लेना चाहिए, क्योंक बिग बॉस अच्छे लोगों के लिए नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।