Republic Day Celebration: आमिर खान पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, गणतंत्र दिवस पर किया सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन
भारत आज अपना 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर हर कोई इस दिन को अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है। आम जनता से लेकर फिल्मी जगत के कलाकार भी देशभक्ति में डूबे हुए हैं। इस बीच आमिर खान से जुड़ी एक खबर आ रही है। अभिनेता ने गुजरात में उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को सलाम किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Republic Day Celebration: देशभर में आज गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया जा रहा है। भारत आज अपने संविधान के बनने के 76वें साल को खुशी के साथ सेलिब्रेट कर रहा है। इस मौके पर कर्तव्य पथ पर भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। परेड में कुल 31 झांकियों की झलक देखने को मिली। इस मौके पर अभिनेता आमिर खान गुजरात पहुंचे थे जहां उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनके योगदान के लिए याद किया।
'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को अभिनेता ने किया सैल्यूट
सफेद कुर्ता और पायजामा पहने अभिनेता ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने सरदार पटेल के साथ तिरंगे को सैल्यूट किया। इसके साथ ही उन्होंने उनके चरणों में फूल भी अर्पण किए। गुजरात इंफॉर्मेशन के ऑफिशियल पोस्ट पर और भी कई तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में आमिर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास खड़े होकर श्रद्धांजलि देते हुए देखा जा सकता है।
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “#StatueofUnity पर आमिर खान- बॉलीवुड आइकन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कॉम्प्लेक्स में भारत की एकता का सम्मान करते हैं, जो भारत की आजादी के बाद की एकता की यात्रा को प्रदर्शित करता है।'
ये भी पढ़ें- Video: हमलावर की जांच के बीच पहली बार पत्नी करीना कपूर के साथ दिखे Saif Ali Khan, वायरल हो रहा वीडियो
Aamir Khan at the #StatueofUnity- The Bollywood icon honors India's unity at the Statue of Unity complex showcasing India’s post-independence journey to unity, celebrating the nation’s unbreakable spirit. A proud tribute on the special occasion 🇮🇳#RepublicDay #GloriousGujarat pic.twitter.com/YvRwcyOVse
— Gujarat Information (@InfoGujarat) January 26, 2025
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई
आमिर खान के अलावा बॉलीवुड के बाकी सेलेब्स ने भी गणतंत्र दिवस पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को विश किया था। रामचरण, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, धर्मेंद्र, सुनील शेट्टी, हेमा मालिनी समेत अन्य कलाकारों के पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'विश्व के सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद! हैप्पी रिपब्लिक डे।'
आमिर खान का वर्क फ्रंट
आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें लाल सिंग चड्ढा में देखा गया था। इन दिनों अभिनेता अपने बेटे जुनैद खान की नई फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। जुनैद की फिल्म लवयापा 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर नजर आने वाली हैं। वहीं आमिर खान जल्द ही फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं जो इस साल रिलीज हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।