Sanjeeda Sheikh के एक्स पति के साथ 14 साल की उम्र में हुआ था सेक्सुअल हैरेसमेंट, बोले- 'मुझे गलत तरीके से छुआ'
टीवी पर अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर आमिर अली ने हाल ही में अपने साथ हुए एक ऐसे अनुभव को शेयर किया जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 साल की उम्र में उनका यौन उत्पीड़न किया गया था। यह इतना ज्यादा डिस्टर्बिंग था कि एक्टर ने इसके बाद से ट्रेन में सफर करना ही छोड़ दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर आमिर अली ने अपनी लाइफ के बारे में शॉकिंग खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बचपन में उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट हुआ था जिसने उन्हें पूरी तरह झकझोर दिया। इस वजह से उन्होंने ट्रेन से यात्रा न करने का निर्णय लिया।
ट्रेन में सफर कर रहे थे आमिर अली
एक्टर ने बताया कि तब उनकी उम्र 14 साल थी। चलती ट्रेन में उनका यौन उत्पीड़न किया गया था। हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में,आमिर अली ने उस घटना को याद किया जिसने उन्हें बहुत परेशान किया। आमिर ने कहा, "मैं छोटा था और पहली बार ट्रेन से यात्रा कर रहा था। अब मैंने ट्रेन में यात्रा करना बंद कर दिया है क्योंकि मुझे वहां गलत तरीके से छुआ गया। मैं 14 साल का था। खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए मैंने अपने बैग को पीछे टांगना शुरू किया। फिर एक दिन मेरे बैग से मेरी किताबें चोरी हो गईं। मैं सोचने लगा कि 'किताबें कौन चुराता है?' और मैंने तय कर लिया कि मैं ट्रेन में यात्रा नहीं करूंगा"।
यह भी पढ़ें: 'जाट अकड़' में Randeep Hooda ने ठुकराई Aamir Khan की ब्लॉकबस्टर फिल्म, इन दो लोगों के बहकावे में लिया था फैसला
आमिर ने बताया कि उनके कई दोस्त गे हैं। लेकिन वो किसी को जज नहीं करते। उनके लिए वो सभी एक समान हैं।
एक बार फिर से रिलेशनशिप में हैं आमिर अली
हाल ही में आमिर जियो सिनेमा के शो डॉक्टर में नजर आए। बीते दिनों उन्होंने अंकिता कुकरेती के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। आमिर ने ईटाइम्स से कहा, "हर कोई प्यार का हकदार है। बेशक, कुछ होने से पहले किसी को आगे बढ़ना था, और कोई अब आगे बढ़ रहा है। मैं एक खुश जगह में हूं क्योंकि मैं उसे करीब से और अच्छी तरह से जानता हूं। यह अलग लगता है। यह अच्छा लगता है। मैं इस जगह का आनंद ले रहा हूं। मैं हमेशा उससे एक बात कहता हूं। मुझे एहसास दिलाने के लिए धन्यवाद कि मेरे पास अभी भी एक दिल है। यह अभी शुरू हुआ है, लगभग पांच महीने पहले। यह किसी चीज की शुरुआत है।"
बता दें कि आमिर अली ने इससे पहले संजीदा शेख से शादी की थी। कई सालों की डेटिंग के बाद 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि साल 2021 में उनका तलाक हो गया। इस शादी से उनकी एक बेटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।