Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood के इस खलनायक के नाम Female Fan ने कर दी थी 72 करोड़ की प्रॉपर्टी, फिर एक्टर ने की ये शॉकिंग चीज

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 02:19 PM (IST)

    फिल्मी सितारों के चाहने वाले देश-दुनिया के कोने-कोने में हैं। कुछ फैंस उनसे मिलने के लिए सारी हदें पूरी कर देते हैं और कुछ बिना मिले ही कुछ ऐसा कर देते हैं कि आप जानकर हैरान हो जाएंगे। एक ऐसे ही फीमेल फैन ने एक बॉलीवुड सुपरस्टार के नाम अपनी सारी संपत्ति कर दी थी। ये मजेदार किस्सा जानकर आप हैरान दंग जाएंगे।

    Hero Image
    इस स्टार के नाम फैन ने की थी करोड़ों की प्रॉपर्टी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में आपने स्टार्स और फैंस के बीच के कई दिलचस्प किस्सों के बारे में सुना या पढ़ा होगा। कोई अपने घर में फेवरेट स्टार्स के पोस्टर लगाता या कोई उनसे मिलने के लिए घंटों उनके घर के बाहर इंतजार करता, लेकिन एक फैन इन सबसे अलग थी। इस फीमेल फैन ने अपने फेवरेट सुपरस्टार के नाम सारी संपत्ति कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, यह बिल्कुल सच है। एक फीमेल फैन ने बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के नाम अपनी पूरी संपत्ति कर दी थी जिस पर हक जमाने से स्टार ने साफ इनकार कर दिया था। यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) हैं। संजय दत्त के फैन से जुड़ा यह किस्सा इस वक्त खूब चर्चा में बना हुआ है।

    संजय दत्त के नाम की थी 72 करोड़ की प्रॉपर्टी

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार संजय दत्त ने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों को दीवाना बनाया हुआ है। उनके देश-दुनिया में करोड़ों फैंस हैं, लेकिन एक फैन ऐसी थी जिसने उनके नाम 72 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी कर दी थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह फैन कभी संजय दत्त से मिली भी नहीं थी।

    Sanjay Dutt

    Sanjay Dutt - Instagram

    बात साल 2018 की है, जब निशा पाटिल नाम की महिला ने मरने से पहले अपनी संपत्ति संजय दत्त के नाम कर दी थी। 62 साल की वो महिला एक लाइलाज बीमारी से जूझ रही थीं। मौत से पहले महिला ने बैंक को कई लेटर्स लिखे थे, जिसमें उन्होंने संजय दत्त को अपनी सारी प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट की थी। यह प्रॉपर्टी करीब 72 करोड़ रुपये की थी।

    यह भी पढ़ें- 'नायक नहीं खलनायक' बनना पसंद करते हैं Sanjay Dutt? Baaghi 4 से पहले इन फिल्मों में दिखा खूंखार अवतार

    संजय दत्त ने प्रॉपर्टी पर हक जमाने से किया था इनकार

    जब पुलिस ने निशा पाटिल की वसीयत के बारे में संजय दत्त को बताया तो वह दंग रह गए थे। फैन निशा की इस हरकत ने भले ही अभिनेता का दिल जीत लिया, लेकिन उन्होंने यह भी कबूल किया था कि वह उस फैन को नहीं जानते हैं और ना ही उससे कभी मिले हैं। उनके वकील ने दावा किया था कि संजय दत्त संपत्ति पर दावा नहीं करेंगे और उनके परिवार को यह संपत्ति वापस ट्रांसफर कर देंगे। संजय दत्त ने कहा था-

    मैं कुछ भी दावा नहीं करूंगा। मैं निशा को नहीं जानता था और मैं इस पूरी घटना के बारे में बात करने के लिए बहुत अभिभूत हूं।

    संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज सितारे सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय दत्त पिछले चार दशक से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं। उन्होंने अपना करियर फिल्म रॉकी से शुरू किया था और उसके बाद खलनायक ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। 65 साल के संजय दत्त आज भी फिल्मों में जलवा बिखेर रहे हैं। वह जल्द ही प्रभास के साथ द राजा साब (The Raja Saab) और बागी 4 में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- 'मेरी ये पिक्चर मत देखना...' Sanjay Dutt ने अपनी ही फिल्म देखने से क्यों किया था मना? फिर भी बन गई ब्लॉकबस्टर