Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Sanjay Dutt को मिला था Salman Khan की इस मूवी का ऑफर, ऐन मौके पर कट गया था पत्ता

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 12:07 PM (IST)

    सलमान खान (Salman Khan) और संजय दत्त की दोस्ती के किस्से जगजाहिर हैं। कई मूवीज में इन दोनों कलाकारों को एक साथ भी देखा गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 26 साल पहले संजय (Sanjay Dutt) को सलमान की एक कल्ट मूवी का ऑफर मिला था जिसका हिस्सा वह नहीं बन पाए थे। आइए इस मामले को डिटेल्स में जानते हैं।

    Hero Image
    बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और संजय दत्त (फोटो क्रेडिट- Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक के टॉप फिल्मी सितारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सलमान खान (Salman Khan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) का नाम जरूर शामिल होता है। ये दोनों सुपरस्टार्स असल जिंदगी में एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं और इनकी यारी के किस्से के जगजाहिर हैं। कई फिल्मों में भी सलमान और संजय एक साथ नजर भी आए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन क्या आपको मालूम है कि 26 साल पहले सलमान खान की एक सुपरहिट फिल्म का ऑफर संजय दत्त को मिला था, जिसमें उनको सलमान संग स्क्रीन शेयर करनी थी। पर मामला कहां बिगड़ा आइए इस लेख में डिटेल्स में जानते हैं। 

    इस फिल्म का मिला था ऑफर

    90 के दशक के अंत तक सलमान खान और संजय दत्त बतौर सुपरस्टार्स हिंदी सिनेमा में खुद की पहचान बना चुके थे। ज्यादातर फिल्ममेकर्स इन दोनों स्टार्स को अपनी-अपनी फिल्मों में रखना चाहते थे। ऐसा ही कुछ मामला 1998 में आई सलमान की कल्ट क्लासिक मूवी प्यार किया तो डरना क्या (Pyaar Kiya Toh Darna Kya) के दौरान देखने को मिला था। 

    ये भी पढ़ें- रिलीज से पहले ही Sikandar का धमाका, Salman Khan स्टारर फिल्म के टीजर ने 24 घंटे के अंदर रच दिया इतिहास

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का डायरेक्शन किया था। सलमान के अलावा प्यार किया तो डरना क्या में उनके छोटे भाई अरबाज खान ने भी विशाल ठाकुर के किरदार में नजर आए थे। आईएमडीबी (IMDB) की रिपोर्ट के अनुसार सोहेल ने अरबाज वाले रोल के लिए संजय दत्त के नाम पर विचार किया था। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    बताया जाता है कि उनको ये रोल ऑफर हुआ था, लेकिन किसी कारण उनके साथ बात नहीं बन पाई। माना ये जाता है कि दाग- द फायर और कारतूस जैसी फिल्मों के बिजी शेड्यूल के चलते संजय इस मूवी का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि, इससे पहले वह सलमान के साथ साजन फिल्म में नजर आ चुके थे। बाद में अरबाज खान ने प्यार किया तो डरना क्या में दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीता था।

    हिट रही थी प्यार किया तो डरना क्या

    फिल्म प्यार किया तो डरना क्या बतौर निर्देशक सोहेल खान की पहली हिट मूवी रही थी। सलमान खान और अरबाज खान के अलावा इस फिल्म में काजोल और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अहम भूमिका में मौजूद रहे थे। आलम ये रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट साबित हुई और उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप-5 मूवीज में भी शुमार हुई। 

    फोटो क्रेडिट- प्राइम वीडियो

    काजोल और सलमान की तीसरी फिल्म

    90 के दशक में अभिनेत्री काजोल की जोड़ी सुपरस्टार शाह रुख खान के साथ काफी जची थी। लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए सलमान खान के साथ भी काजोल को फैंस ने काफी पसंद किया था। प्यार किया तो डरना क्या से पहले सलमान और काजोल फिल्म करण-अर्जुन और कुछ कुछ होता है जैसी सफल मूवीज में एक साथ नजर आ चुके थे। 

    ये भी पढ़ें- 'सिकंदर' से पहले, Salman Khan के संकटमोचन बने हैं साजिद नाडियाडवाला, इन मूवीज से किया था जोरदार कमबैक