Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscar 2023 Nominations: बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस के लिए में नॉमिनेट हुए यह स्टार्स, देखें नॉमिनेशन की फुल लिस्ट

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 09:28 PM (IST)

    Oscar 2023 Nominations मंगलवार की शाम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए गुड न्यूज लेकर आई जब नाटू नाटू गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया। इसके अलावा अन्य कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन की घोषणा हुई। आइये डालते हैं बाकी कैटेगरी पर एक नजर

    Hero Image
    95th academy awards oscar 2023 nominations full nomination list

    नई दिल्ली, जेएनएन। Oscar 2023 Nominations: 95वें अकादमी पुरस्कार के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन्स की लिस्ट की फाइनली घोषणा कर दी गई है। इस नॉमिनेशन में इंडिया से तीन फिल्मों का धमाका देखने को मिला, जब एसएस राजामैली की 'ऑरऑरऑर' के सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) के लिए नॉमिनेट किया गया। इसके अलावा बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' और बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए 'ऑल डैट ब्रीद्स' को भी नॉमिनेट किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'छेलो शो' को नहीं मिली जगह

    ऑस्कर नॉमिनेशन में इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में पान नलिन की फिल्म 'छेलो शो' को जगह नहीं मिली।इसके अलावा एक नजर डालते हैं ऑस्कर नॉमिनेशन्स की अन्य कैटेगरी में।

    लीडिंग रोल में एक्टर के लिए नॉमिनेशन

    1. अस्टिन बटलर (एलविस)
    2. कोलिन फैरिल (द बंशीज ऑफ इनिशरिन)
    3. बर्नडैन फ्रासर (द व्हेल)
    4. पॉल मेसकल (ऑफटर सन)
    5. बिल नाइगी (लिविंग)

    लीडिंग रोल में एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन

    1. क्लेट ब्लैंचेट (टार)
    2. एना डी अरमास (ब्लॉंड)
    3. एंड्रिया रिसबोरोग (टू लेस्क्यू)
    4. माइकल विलियम्स (द फेबलमैन्स)
    5. माइकल योह (एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स)

    सपोर्टिंग एक्टर की कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन

    1. ब्रिंडैन ग्लीसन (द बंशीज ऑफ इनिशरिन)
    2. ब्रायन टायरी हेनरी (कॉजवे)
    3. जुड हिर्श (द फेबलमैंस)
    4. बैरी कियोघन (द बंशीज ऑफ इनिशरिन)
    5. की हुई क्वान (एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स)

    सपोर्टिंग एक्ट्रेस की कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन

    1. एंजेला बैसेट (ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर)
    2. हांग चाऊ (द व्हेल)
    3. कैरी कॉन्डन (द बंशीज ऑफ इनिशरिन)
    4. जेमी ली कर्टिस (एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स)
    5. स्टैफनी एचएसयू (एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स)

    बेस्ट पिक्चर के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन

    1. ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
    2. द बंशीज ऑफ इनिशरिन
    3. एलविस
    4. एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स
    5. द फेबलमैन्स
    6. टार
    7. टॉप गन: मेवरिक
    8. ट्रायएंगल ऑफ सैडनेस
    9. वुमन टॉकिंग

    यह भी पढ़ें: Oscar 2023 Nominations: बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग में 'नाटू नाटू' की एंट्री, इंटरनेशनल फीचर फिल्म से छेलो शो आउट

    यह भी पढ़ें: Pathaan: बेहद ठंडे मौसम में शूट हुआ था 'बेशर्म रंग', बिकिनी बॉडी के लिए एक्ट्रेस ने फॉलो की यह डाइट