Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    72 Hoorain फिल्म पर आए सीबीएफसी के बयान पर निर्माता अशोक पंडित ने दी प्रतिक्रिया, कहा- इसके कोई मायने नहीं है

    72 Hoorain CBFC Row फिल्म 72 हूरें को लेकर हो रहा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अब सीबीएफसी के वक्तव्य पर निर्माता अशोक पंडित ने प्रतिक्रिया दी है। फिल्म में पवन मल्होत्रा की अहम भूमिका है। इस बीच अशोक पंडित ने कहा है कि सीबीएफसी के बयान के अब कोई मायने नहीं है। यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज हो रही है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Thu, 29 Jun 2023 08:41 PM (IST)
    Hero Image
    72 Hoorain CBFC Row, 72 Hoorain news

    नई दिल्ली, जेएनएन। 72 Hoorain CBFC Row: 72 हूरें फिल्म में सारु मैनी आमिर बशीर, पवन मल्होत्रा और राशिद नाज की अहम भूमिका है। इस फिल्म का निर्देशन संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है। 72 हूरें फिल्म का लेकर काफी विवाद हो रहा है। इस फिल्म के नाम से ही कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसर बोर्ड ने 72 हूरें फिल्म पर क्या प्रतिक्रिया दी है?

    हाल ही में खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को प्रमाणित करने से मना कर दिया था। इस पर सेंसर बोर्ड ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसमें लिखा था कि 72 हूरें को सीबीएफसी ने सर्टिफिकेशन दे दिया है और यह 4 अक्टूबर 2019 को ही दे दिया गया है। अब फिल्म का ट्रेलर को देखा जा रहा है और सीबीएफसी के पास से फिल्म की एप्लीकेशन 19 जून 2023 को आई है।

    सीबीएफसी के स्पष्टीकरण पर अशोक पंडित ने क्या कहा है?

    वक्तव्य में यह भी बताया गया है कि आवेदकों से डॉक्यूमेंट्री से जुड़े अन्य दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया है। वहीं, एप्लीकेंट को 27 जून 2023 को एक शो कॉज नोटिस भी भेजा गया है जो कि उनके पास लंबित है। इस पर अब फिल्म के को निर्माता अशोक पंडित ने ई टाइम्स को प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है,

    "हमने सीबीएफसी द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण को देखा है। निर्माता की ओर से मैं कहना चाहता हूं। हम भी यही कहना चाह रहे हैं कि आप हमसे मॉडिफिकेशन की उम्मीद कर रहे हैं और जब तक हम इसे नहीं करेंगे। आप सर्टिफिकेशन इशू नहीं करेंगे। इसका मतलब आपने हमारे ट्रेलर को रिजेक्ट कर दिया है। हमने भी यही कहा है, जिसे नेशनल अवार्ड मिला है। उसके सीक्वेंस को या ट्रेलर को कैसे मॉडिफाई किया जा सकता है। ट्रेलर में ऐसा एक भी फ्रेम या शॉट नहीं है जो कि फिल्म में नहीं है तो इस क्लेरिफिकेशन का हमारे लिए कोई मायने नहीं है। हम अपनी प्रतिक्रियाओं पर अडिग हैं। हमें अभी भी अपमानित महसूस हो रहा है।"

    72 हूरें फिल्म किस पर आधारित है?

    फिल्म 72 हूरें की एडिटिंग भी संजय पूरन सिंह चौहान ने की है। उन्होंने इसे आतंकवाद पर आधारित फिल्म बताया है। यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज हो रही है।