Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आपके बिना मैं कुछ नहीं...' रानी मुखर्जी ने पहला नेशनल अवॉर्ड किसे किया डेडिकेट

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 09:07 PM (IST)

    71वें नेशनल फिल्म अवार्ड अवॉर्ड्स में रानी मुखर्जी ने फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड जीतकर रानी काफी खुश हैं। उन्होंने इसके लिए अपने फैंस का आभार जताया है और अपने आप को भाग्यशाली बताया।

    Hero Image
    रानी मुखर्जी को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए उन्हें कई अवार्ड्स मिल चुके हैं लेकिन अपने 30 साल के करियर में रानी को पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। इसकी अनाउंसमेंट के बाद रानी ने खुद को लकी बताया और अपने फैंस को धन्यवाद कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद रानी मुखर्जी का बयान

    'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे'में अपनी परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवार्ड पाकर मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे 30 साल के करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। एक एक्टर के रूप में, मैं भाग्यशाली रही हूं कि मेरे करियर में बेहतरीन फिल्में शामिल हैं और मुझे उनके लिए बहुत प्यार मिला है। मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में मेरे काम को सम्मानित करने के लिए मैं सबका धन्यवाद करती हूं। मैं इस पल को फिल्म की पूरी टीम मेरे निर्माता निखिल आडवाणी, मोनिशा और मधु, मेरी निर्देशक आशिमा छिब्बर और सभी लगों के साथ शेयर करना चाहती हूं।

    फोटो क्रेडिट-  IMDb

    यह भी पढ़ें- 20 साल पहले Hrithik Roshan ने क्यों रिजेक्ट की थी Bunty Aur Babli? इस कारण नहीं बन पाई थी बात

    रानी मुखर्जी ने इस तरह जताया आभार

    मैं अपना राष्ट्रीय पुरस्कार इस दुनिया की सभी मांओं को समर्पित करती हूं। एक मां के प्यार और अपनों की रक्षा के लिए उसकी हिम्मत जैसा कुछ नहीं हैं। इस फिल्म की कहानी में एक मां जिसने अपने बच्चे के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया और पूरे देश का सामना किया, ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया... एक मां का अपने बच्चे के लिए प्यार बिना शर्त का होता है... मुझे इसका एहसास तब हुआ जब मेरा अपना बच्चा हुआ। इसलिए यह जीत यह फिल्म बेहद इमोशनल और पर्सनल लगती है। एक मां अपने बच्चों के लिए पहाड़ भी हिला सकती है और दुनिया को एक बेहतर जगह भी बना सकती है। इस फिल्म ने यही दिखाने की कोशिश की है।

    यह सही समय है कि मैं दुनिया भर के अपने सभी फैंस का एक बार शुक्रिया अदा करूं। जिन्होंने इन 30 सालों में हर अच्छे-बुरे समय में मेरा लगातार साथ दिया है। आपका बिना शर्त प्यार और सपोर्ट ही है जिसने मुझे हर दिन काम पर आने की प्रेरणा दी। इसलिए, आपके बिना मैं आज कुछ भी नहीं होती।

    रानी का फिल्म करियर

    रानी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत एक बंगाली फिल्म बियेर फूल (1992) से की। इसमें उनका रोल काफी छोटा था। वहीं बॉलीवुड में उन्होंने राजा की आएगी बारात से अपना कदम रखा। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही लेकिन बाद काफी लोकप्रिय हुई। रानी को पहली सफलता गुलाम से मिली,इसमें उनके साथ आमिर खान थे। उनकी बड़ी फिल्म थी कुछ कुछ होता है जो 1998 में आई। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और काजोल जैसे सितारों ने काम किया था।

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    इसके बाद उन्होंने बादल,चोरी चोरी चुपके चुपके, मुझसे दोस्ती करोगे, ब्लैक, हम तुम, वीर जारा, बंटी और बबली जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

    यह भी पढ़ें- Mardaani 3: पर्दे पर फिर दिखेगा 'मर्दानी' रौब, फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान