Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mardaani 3: पर्दे पर फिर दिखेगा 'मर्दानी' रौब, फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 02:22 PM (IST)

    रानी मुखर्जी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय बनकर एक बार फिर से फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने की तैयारी कर चुकी हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर फिल्म मर्दानी-3 से एक्ट्रेस का पहला लुक सामने आ चुका है जिसमें वह हाथ में बंदूक थामे दिखाई दीं। इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।

    Hero Image
    मर्दानी 3 की रिलीज डेट से उठा पर्दा/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक में भले ही रानी फिल्मों की हीरोइन हों, लेकिन अब वह खुद ही अपनी फिल्म का हीरो बन चुकी हैं। मर्दानी से लेकर, हिचकी, मर्दानी 2, बंटी और बबली के अलावा 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' सहित कई फिल्में ऐसी आई हैं, जिनकी जिम्मेदारी रानी मुखर्जी ने अपने कंधों पर उठाई। उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक 'मर्दानी' है, जिसका पहला पार्ट साल 2014 में रिलीज हुआ था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय की दमदार भूमिका में एक्शन करती रानी का ये रूप फैंस को पसंद आया। इसके बाद साल 2019 में इस फिल्म का सेकंड पार्ट आया, जिसमें उनकी भूमिका सेम थी, लेकिन एक्शन और उनके सामने खड़ा विलेन एकदम सनकी। पहले पार्ट से ज्यादा मर्दानी के सेकंड पार्ट को प्यार मिला। अब उसी प्यार को देखते हुए रानी मुखर्जी इस 'मर्दानी-3' लेकर आ रही हैं, जिसकी रिलीज डेट से पर्दा उठ चुका है और साथ ही रानी का एक दमदार पोस्टर सामने आया है। 

    मर्दानी 3 से सामने आया शिवानी शिवाजी रॉय का फर्स्ट लुक

    हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित फ्रेंचाइजी बन चुकी है मर्दानी 3 एकमात्र महिला पुलिस अधिकारी पर आधारित फ्रेंचाइजी मर्दानी अब अपने तीसरे भाग में प्रवेश कर रही है। इस फिल्म से रानी मुखर्जी का जो पोस्टर सामने आया है, उसमें वह बिल्कुल निडर होकर निस्वार्थ भाव से न्याय की लड़ाई लड़ती दिखाई दे रही हैं। 

    mardaani 3 poster

    Photo Credit- Instagram 

    मर्दानी 3 के इस नए पोस्टर में रानी मुखर्जी ब्लैक रंग के कुर्ते और ब्लू जींस में नजर आ रही हैं। पोस्टर में चेयर गिरी हुई है और पुलिस इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय ने किसी पर बंदूक तानी हुई है। रानी मुखर्जी पहले ही यह बता चुकी हैं कि यह फिल्म डार्क, डेडली और ब्रूटल यानी अंधेरी, जानलेवा और निर्मम होगी, और यह बयान सुनते ही इंटरनेट यूजर्स, स्टार के फैंस और फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है।

    यह भी पढ़ें: कौन होगा Mardaani 3 का खलनायक? एक्शन अवतार में दुश्मन से भिड़ने के लिए तैयार हैं Rani Mukerji

    होली के मौके पर अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'मर्दानी-3' 

    यशराज ने मर्दानी 3 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म  27 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही पूरे देश में होली का पर्व (4 मार्च) मनाया जाएगा, जो अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है।

    mardaani 3

    इसी को ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म को एक खूनी, हिंसक संघर्ष के रूप में प्रस्तुत करने का इरादा जाहिर किया है – शिवानी की अच्छाई बनाम खतरनाक बुराई के बीच। हालांकि, इस फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा और कौन से सितारें होंगे, इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। 

    यह भी पढ़ें: Mardaani 3 में फिर से पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी रानी मुखर्जी! एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर दिया नया अपडेट