Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन होगा Mardaani 3 का खलनायक? एक्शन अवतार में दुश्मन से भिड़ने के लिए तैयार हैं Rani Mukerji

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 11:25 AM (IST)

    सफल वुमन ओरिएंटेड फिल्म मर्दानी फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट (Mardaani 3) 7 साल बाद सिनेमाघरों में हुड़दंग मचाने के लिए तैयार है। पुलिस की वर्दी में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का अवतार देखने के लिए दर्शक बेसब्र हैं। फिल्म की रिलीज को अभी वक्त है लेकिन अभी फिल्म से जुड़ा एक ऐसा अपडेट सामने आया है जो शायद आपकी एक्साइटमेंट को नेक्स्ट लेवल पर ला दे।

    Hero Image
    मर्दानी 3 में दमदार एक्शन करती दिखेंगी रानी मुखर्जी। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आजकल रानी मुखर्जी बड़े पर्दे पर बहुत कम नजर आती हैं, लेकिन जब भी आती हैं धमाल मचाना तो तय है। साल-दो साल का गैप लेकर फिल्में कर रही हैं और सिनेमाघरों में आकर तबाही मचा रही हैं। 2023 में आई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे मूवी करने के बाद अब रानी मर्दानी चैप्टर 3 (Mardaani Chapter 3) की तैयारी कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मर्दानी फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2014 में प्रतीप सरकार ने की थी। फिल्म में रानी मुखर्जी ने सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी का किरदार निभाया था। इस फिल्म को अच्छा रिव्यू मिला था, साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी जबरदस्त रही थी। 2019 में इसका दूसरा पार्ट भी आया और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया। अब मर्दानी चैप्टर 3 आ रही है।

    एक्शन सीन शूट कर रहीं रानी

    बीते फरवरी में फिल्म का प्री प्रोडक्शन शुरू होने के बाद अब इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग 26 मार्च से मुंबई स्थित गोल्डन टोबैको फैक्ट्री में शुरू हुई थी, जहां रानी मुखर्जी के साथ फिल्म के कई सीन फिल्माए गए। फिलहाल फिल्म की टीम मुंबई में ही यशराज स्टूडियोज में शूटिंग कर रही है। इस शेड्यूल में निर्देशक अभिराज ने फिल्म के खलनायक के साथ रानी के लिए कई एक्शन सीन डिजाइन किए हैं।

    यह भी पढ़ें- 'अय्या' में आइटम नंबर करने के लिए क्यों राजी हो गई थीं रानी मुखर्जी? दिल को छू गई थी सिर्फ एक बात

    Rani Mukerji in Mardaani 3 - X

    फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों की तरह शिवानी शिवाजी राय की भूमिका में रानी मुखर्जी इस बार भी जबर्दस्त एक्शन करती नजर आएंगी। यानी मर्दानी एक बार फिर एक्शन में आ चुकी है।

    कौन है मर्दानी 3 का खलनायक?

    मर्दानी में ताहिर राज भसीन खलनायक बने थे। फिर मर्दानी 2 में विशाल जेठवा साइको क्रिमिनल बने थे। अब मर्दानी 3 का खलनायक कौन होगा, इसको लेकर सस्पेंस कायम है।  हालांकि, फिल्म का खलनायक कौन होगा, निर्माताओं ने यह रहस्य बरकरार रखा है। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं। बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो यह फिल्म इस साल रिलीज नहीं होने वाली है। मर्दानी 3 अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, अभी तारीख के बारे में नहीं बताया गया है। 

    यह भी पढ़ें- खाकी वर्दी में फिर दिखेंगे Rani Mukerji के तेज तर्रार-तेवर, 'मर्दानी चैप्टर' 3 का हुआ एलान