हॉलीवुड से आया था Rani Mukerji को बुलावा, शाह रुख खान की फिल्म की वजह से ठुकरा दिया था ऑफर
हिंदी सिनेमा में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का नाम चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है जो बेहतरीन अभिनय की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करती हैं। बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड से भी एक्ट्रेस को ऑफर आ चुका है। हालांकि पॉपुलर एक्टर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की वजह से उन्होंने इस शानदार मौके को छोड़ दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रानी मुखर्जी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अभिनय की बदौलत उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया है। एक्ट्रेस के प्रशंसक उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म मर्दानी 3 का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में अपडेट सामने आया था कि वह इस साल फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी। आज का दिन एक्ट्रेस और उनके फैंस के लिए स्पेशल है, क्योंकि रानी मुखर्जी अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं।
दमदार अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस फिटनेस और ग्लैमरस लुक से भी लोगों का दिल जीत चुकी हैं। हिंदी सिनेमा में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन आपको हैरानी होगी कि उन्होंने हॉलीवुड से भी ऑफर आया है। हालांकि, इस फिल्म को उन्होंने शाह रुख खान की वजह से ठुकरा दिया था।
हॉलीवुड से आया था इस फिल्म के लिए बुलावा
रानी मुखर्जी को हॉलीवुड फिल्म का भी ऑफर मिला था। आईएमडीबी के मुताबिक, एक्ट्रेस को साल 2006 की हॉलीवुड फिल्म 'द नेमसेक' में एक अहम रोल ऑफर हुआ था। मीरा नायर की यह फिल्म इसी नाम के मशहूर उपन्यास पर आधारित थी। इसकी कहानी की बात करें, तो फिल्म एक भारतीय प्रवासी परिवार की संघर्ष की कहानी को दिखाती है, जिसमें पीढ़ियों के बीच का अंतर और पहचान की खोज एक मुख्य विषय है। सवाल खड़ा होता है कि एक्ट्रेस ने इतना बड़ा मौका आखिर किस लिए छोड़ दिया था।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 150 फिल्में करने वाली एक्ट्रेस की भांजी सिनेमा में करती है राज, मौसी की तरह बॉलीवुड में कमाया स्टारडम
रानी मुखर्जी ने क्यों ठुकराया ऑफर?
हॉलीवुड फिल्म में किरदार की बात करें, तो रानी मुखर्जी को इरफान खान की पत्नी अशिमा गांगुली का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे निभाने से मना कर दिया था। इसके पीछे बड़ी वजह शाह रुख खान थे। जी हां, उस समय एक्ट्रेस शाह रुख के साथ कभी अलविदा ना कहना की शूटिंग पर काम कर रही थीं। बता दें कि यह करण जौहर की बड़े बजट वाली फिल्म थी। इसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा और किरण खेर भी नजर आए थे।
Photo Credit- Instagram
इस एक्ट्रेस ने किया था रानी की जगह काम
रानी मुखर्जी के इनकार करने के बाद मीरा नायर की फिल्म तब्बू को मिल गई। इसमें इरफान खान के साथ तब्बू लीड रोल में नजर आए थे। तब्बू को उनके काम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली थी। हालांकि, यह बात सच है कि मूवी के लिए पहला ऑफर रानी मुखर्जी को ही मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।