Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    71st National Film Awards में सान्या मल्होत्रा की 'कटहल' ने मारी बाजी, जानें किस बारे में है ये फिल्म

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 09:56 PM (IST)

    1 अगस्त को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कटहल ए जैकफ्रूट मिस्ट्री ने बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता। फिल्म को शानदार कहानी दमदार एक्टिंग और एक स्ट्रांग सोशल मैसेज के लिए सराहा गया। सान्या मल्होत्रा की एक्टिंग ने क्रिटीक्स को खूब प्रभावित किया। यहां पढ़ें क्या है कटहल की स्टोरी।

    Hero Image
    कटहल को मिला बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री' ने 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बड़ी जीत हासिल की। इसे बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। यशोवर्धन मिश्रा द्वारा निर्देशित और सान्या मल्होत्रा स्टारर एक हल्की-फुल्की कॉमेडी है जो एक अच्छा सोशल मैसेज देकर जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है फिल्म की कहानी

    फिल्म की कहानी मोबा नाम के एक छोटे से कस्बे में एक विधायक के बगीचे से दो कटहलों के गायब होने के एक अजीबोगरीब मामले से शुरू होती है। लेकिन जैसे-जैसे सान्या मल्होत्रा का किरदार महिमा इस मामले की जांच करती है तो इसमें जातिगत भेदभाव, पुलिस की लापरवाही और यहां तक कि मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर करती है। फिल्म सीधे सिस्टम पर हमला करते हुए हंसी का तड़का लगाती है और स्ट्रांग मैसेज देकर जाती है।

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    यह भी पढ़ें- 'आपके बिना मैं कुछ नहीं...' रानी मुखर्जी ने पहला नेशनल अवॉर्ड किसे किया डेडिकेट

    हंसी के साथ सोशल मैसेज

    इस कॉमेडी फिल्म में हंसी से साथ रियल सोशल मुद्दों को उजागर किया गया है और अपनी फ्रेश स्टोरी और दमदार कहानी से सभी को प्रभावित किया है। क्रिटीक्स को सान्या की ईमानदार और दमदार एक्टिंग पसंद आई और फिल्म की शानदार कहानी को भी सराहा गया।

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    फिल्म के निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह सम्मान मेरी जीत को साबित करता है। यह फिल्म हर कलाकार और क्रू मेंबर के प्यार का नतीजा थी।" नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वीपी मोनिका शेरगिल ने कहा, "कटहल एक ऐसी कहानी है जो शानदार तरीके से कही गई है और यह जीत इसमें शामिल सभी लोगों के लिए गर्व का पल है"। 

    सान्या मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' है। जिसमें उनके साथ वरुण धवन, जाह्नवी कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें- 71st National Film Awards: शाह रुख खान और विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, पढ़ें विनर्स की पूरी लिस्ट