आलिया जिस काम के लिए अब हुई हैं 'राज़ी', 15 साल पहले प्रीति भी उसे कह चुकी हैं हां जी

ज़्यादातर स्पाय फ़िल्मों की कहानी नायक केंद्रित होती है। कुछ ही फ़िल्मों में ये मौक़ा नायिका को मिलता है।राज़ी ऐसी ही फ़िल्म है, जो नायिका को हीरो बनने का मौक़ा देती है।