'वो खौफनाक मंजर...' Dhurandhar देखने के बाद 26/11 हमले की सर्वाइवर ने सुनाया किस्सा, सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अभिनीत फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के एक इंटेंस सीन की खूब तारीफ हो रही है। इस सीन में आ ...और पढ़ें
-1765968236760.webp)
धुरंधर में दिखाया गया 26/11 का सीन (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), आर. माधवन और अर्जुन रामपाल की मल्टीस्टाररफिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी।फिल्म के कलाकार, इसकी स्टोरीलाइन और कास्टिंग को लेकर इसकी खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में कई इंटेंस सीन भी हैं जो आपके दिल को अंदर से झकझोर कर रख देंगे।
फिल्म में दिखाया गया वो मोमेंट
ऐसा ही एक सीन है मूवी जिसमें 26/11 आतंकी हमलों की भयावह रात को फिर से जीवंत करने की कोशिश की गई है। इसमें आतंवादियों की असली बातचीत सुनाई गई है जिसमें वो मुंबई के होटल से पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से बात कर रहे थे। इस दौरान स्क्रीन को लाल दिखाया गया जोकि काफी डरावना लग रहा है। बैकग्राउंट में इस बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग साथ में चलाई गई है।
I was in the Taj Hotel on the night of 26/11 with my husband @Ajay_Bagga . We were fortunate to survive the heinous terrorist attack that night and were rescued alive after 14 hours .
— Rajita Bagga (@RajitaBagga) December 16, 2025
The most bone-chilling scene in #Dhurandhar for me was the red screen where the actual voice… pic.twitter.com/OJ6Zbf1wPm
यह भी पढ़ें- 'अगर मैं शाह रुख खान जैसा...', सुपरस्टार बनने को लेकर Akshaye Khanna ने दिया था ऐसा मुंहतोड़ जवाब
अब इस फिल्म को देखने के बाद, 26/11 हमले में जीवित बचीं और लेखिका राजिता बग्गा ने एक्स पर धुरंधर का एक सीन शेयर किया है। उन्होंने बताया कि 26/11 की रात वह अपने पति अजय बग्गा के साथ ताज होटल में थीं और सौभाग्य से वे उस जघन्य आतंकवादी हमले में बच गईं। उन्होंने बताया कि 14 घंटे बाद उन्हें जीवित बचाया गया।
असली रिकॉर्डिंग का चलाया ऑडियो
धुरंधर के उस सीन के बारे में बात करते हुए राजिता ने लिखा, “मेरे लिए #धुरंधर का सबसे दिल दहला देने वाला सीन वह लाल स्क्रीन थी जिस पर 26/11 के आतंकवादियों और उनके हैंडलर्स की असली आवाज रिकॉर्डिंग चलाई गई थी। दूर बैठे हैंडलर्स आतंवादियों को निर्देश दे रहे थे जिसे मूवी में ऐसे ही सुनाया गया है। ये एक क्रूर, अमानवीय और घृणित करने वाली घटना थी जिसने मेरे शरीर में सिहरन पैदा कर दी। उस सीन को दोबारा से देखना। ये देखना की पाकिस्तानी विस्फोट में मारे गए लोगों का जश्न मना रहे थे। अगर यह हमें क्रोध और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति नए सिरे से प्रतिबद्धता से नहीं भरता, तो और क्या भरेगा?”
-1765968598803.jpg)
नई पीढ़ी को समझने में मिलेगी मदद
इस बात को 17 साल बीच गए हैं लेकिन ये सोचकर कि क्या हो सकता था और क्या होने वाला था अभी भी मेरा दिल बैठ जाता है। दिल दहला देने वाला और दर्दनाक हादसे को यू दिखाने के लिए धुरंधर और इसके निर्माताओं, AdityaDharFilmsको बहुत-बहुत बधाई, जिन्होंने सिर्फ उन 2-3 मिनटों में पूरी नई पीढ़ी को यह समझने में मदद की कि 26/11 को वास्तव में क्या हुआ था। RanveerOfficial का वो सीन पूरी पीढ़ी को झकझोर कर रख देगा।
A scene that shook the nation — and me. #Ranveer’s 26/11 portrayal is haunting. Just his eyes carrying the weight of history. This is an actor at his absolute finest. If I have to pick a scene from #Dhurandhar pic.twitter.com/SDa6eMF6tx
— Ashwin Panchariya (@ashwinpanchari1) December 15, 2025
आदित्य धर ने दिया जवाब
राजिता की पोस्ट का जवाब देते हुए निर्देशक आदित्य धर ने कहा, "आपके शब्दों ने हमें याद दिलाया कि यह कहानी क्यों बताई जानी जरूरी थी। वह क्षण क्रूर सच्चाई को दर्शाने के लिए रचा गया था। अगर इससे कोई छाप छूटती है, तो वह यह सुनिश्चित करने के लिए है कि हम याद रखें, एकजुट रहें और ऐसे अंधकार को कभी वापस न आने दें। जीवित रहने के लिए, बोलने के लिए, धन्यवाद।"
यह भी पढ़ें- Dhurandhar हुई ब्लॉकबस्टर तो Akshaye Khannna ने घर में कराई शांति पूजा, सादगी पर तो आप दिल हार बैठेंगे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।