2023 Bollywood Releases: पठान, टाइगर 3, फुकरे 3... 2023 में कैसा होगा शाहरुख से लेकर सलमान तक का फिल्मी लक
पिछले साल के मुकाबले इस साल बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये साल बॉलीवुड के नाम रहने वाला है। तो चलिए आज जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो 2023 में आपको इंटरटेन करेंगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। 2023 Bollywood Releases: कोरोना महामारी के बाद बॉलीवुड के लिए साल 2022 काफी बुरा साबित हुआ। इस दौरान बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज तो हुईं पर वो कामयाबी हासिल नहीं कर पाईं जो हर बार बॉलीवुड से एक्सपेक्ट की जाती है।
हालांकि ब्रह्मास्त्र, द कश्मीर फाइल्स, दृश्यम 2, भूल-भूलैया-2 जैसी फिल्मों ने इस सोच को कुछ बदला भी। 2022 में बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड भी काफी चला जिनसे टॉलिवुड फिल्मों को काफी फायदा हुआ। केजीएफ-2, आरआरआर और कांतारा जैसी फिल्मों ने जबरदस्त बिजनेस कर टॉलिवुड का नाम खूब आगे बढ़ाया और कहीं न कहीं टॉलीवुड फिल्मों को बॉलीवुड फिल्मों से बेहतर समझा जाने लगा।
हालांकि, 2023 में बॉलिवुड फिर अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश में है। इस साल पठान, डंकी, शाम बहादुर, फाइटर जैसी बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। तो चलिए आज नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों पर।
शाहरुख की तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर देंगी दस्तक
इस साल किंग खान शाहरुख की तीन फिल्में पठान, डंकी और जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद शाहरुख बड़े पर्दे से दूर हैं।
शाहरुख की पिछली फिल्मोग्राफी देखी जाए तो पिछला कुछ समय उनकी फिल्मों के लिए ठीक नहीं रहा है। अब देखना ये होगा कि साल 2023 बॉलीवुड किंग के लिए कैसा साबित होता है।
भाईजान की 2 फिल्में मचाएंगी धमाल
2023 में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की 2 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। सलमान टाइगर-3 और किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगे। पिछले कुछ समय से सलमान की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। ये साल शाहरुख के साथ सलमान की फिल्मों के लिए भी बड़ा साबित होने वाला है।
2023 सभी बड़े स्टार्स के लिए होने वाला है खास
2023 कई बड़े एक्टर के लिए खास होने वाला है। इस साल अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कार्तिक आर्यन और रणबीर कपूर जैसे बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों के साथ तैयार हैं। अक्षय इस साल सेल्फी और ओह माय गॉड- 2 में नजर आएंगे वहीं डायरेक्टर मिलाप जोवेरी की माने तो अक्षय की बड़े मियां, छोटे मियां-2 भी इस साल रिलीज हो सकती है।
कार्तिक आर्यन की बात करें तो साल की शुरुआत में वो फिल्म शहजादा के साथ लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं वहीं अजय देवगन फिल्म भोला और मैदान से फिर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी मौजूदगी दर्ज करने के लिए तैयार हैं।
बाहुबली फेम प्रभास फिल्म आदि पुरुष के साथ इस साल भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी मौजूदगी दर्ज करवाना चाह रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा की माने तो इस साल फुकरे फ्रेंचाइजी फुकरे-3 भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।
ये साल बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े एक्टर्स के लिए खास होने वाला है तो देखना ये होगा कि 2023 दर्शकों के नजरिये से कितना एंटरटेनिंग होगा।
(प्रियंका जोशी)
यह भी पढ़ें: Pathaan: 'पठान' के सेट से वायरल हुई शाह रुख-दीपिका की अनदेखी तस्वीरें, इस लोकेशन में शूट हुआ 'झूमे जो पठान'
यह भी पढ़ें: Pathaan: बेटी संग पठान देखें शाह रुख खान, विधानसभा अध्यक्ष की चुनौती के बाद एक्टर ने सुहाना के साथ देखी फिल्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।