Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan: बेटी संग पठान देखें शाह रुख खान, विधानसभा अध्यक्ष की चुनौती के बाद एक्टर ने सुहाना के साथ देखी फिल्म

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 09:40 AM (IST)

    Pathaan Actor Shah Rukh Khan Watches Film With Family शाह रुख खान की फिल्म पठान रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। चार साल बाद किंग खान एक बार फिर बिग स्क्रीन पर नजर आएंगे। ऑडियंस से पहले एक्टर ने फैमिली को अपनी फिल्म दिखाई। 

    Hero Image
    Pathaan Actor Shah Rukh Khan Watches Film With Family, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Actor Shah Rukh Khan Watches Film With Family: शाह रुख खान की फिल्म पठान अपनी रिलीज से चंद दिन दूर है। मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है और सिनेमाघरों में धमाकेदार आगाज करने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच शाह रुख खान ने अपने परिवार के साथ पठान की खास स्क्रीनिंग एंजॉय की, जो सिर्फ उनकी फैमिली के लिए रखी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हुआ शाह रुख, सुहाना और आर्यन का वीडियो

    सोशल मीडिया पर शाह रुख का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पत्नी गौरी खान और बच्चों सुहाना खान व आर्यन खान के साथ स्क्रीनिंग के बाद बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट की अनुसार, खान फैमिली के लिए यश राज स्टूडियो में एक स्पेशल स्क्रीनिंग ऑर्गेनाइज की गई। जहां, शाह रुख, गौरी, सुहाना और आर्यन के अलावा उनकी बहन शहनाज खान और गौरी की मां सविता छिब्बर भी पहुंची।

    खान फैमिली ने फिल्म किया एंजॉय

    वीडियो में एक्शन पैक्ड पठान देखकर बाहर आए शाह रुख और उनकी फैमिली बेहद खुश दिख रहे हैं। स्क्रीनिंग के लिए शाह रुख और आर्यन ने ट्विनिंग करते हुए व्हाइट टी-शर्ट कैरी किया तो वहीं, सुहाना ग्रे कलर के ट्रैक सूट में नजर आईं।

    विधानसभा अध्यक्ष ने किया था चैलेंज

    पठान को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर गिरीश गौतम ने फिल्म को बेहूदा बताते हुए कहा था कि शाह रुख खान अपनी 23 साल की बेटी के साथ पठान देखें और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताएं कि उन्होंने बेटी के साथ पठान देखी है। पठान को लेकर चल रहे विवाद को अभिव्यक्ति की आजादी से जोड़ने से इनकार करते हुए उन्होंने आगे कहा कि अगर ये अभिव्यक्ति की आजादी है तो शाह रुख खान पैगंबर मोहम्मद पर फिल्म बनाए। यदि ऐसी कोई फिल्म बन गई तो पूरी दुनिया में खून-खराबा हो जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by @varindertchawla

    अदालत ने पठान को दिए निर्देश

    पठान की रिलीज से पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट ने न फिल्म कुछ बदलाव करने के लिए कहा है। अदालत ने फिल्म में सबटाइटल, क्लोज कैप्शन और ऑडियो डिस्क्रिप्शन जोड़ने के निर्देश दिये हैं, ताकि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दृष्टिबाधित लोग भी फिल्म का लुत्फ उठा सकें। उच्च न्यायालय ने 20 फरवरी तक विवरण दाखिल करने का समय दिया है। कोर्ट ने बदलाव करने के बाद सीबीएफसी से दोबारा सर्टिफिकेट लेने के निर्देश दिए हैं।

    इन फिल्मों में नजर आएंगे शाह रुख

    पठान के अलावा शाह रुख के पास राज कुमार हिरानी की फिल्म डंकी भी है, जिसमें वह तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे। किंग खान इस वक्त साउथ के डायरेक्टर एटली के साथ भी एक अनटाइटल्ड फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख और नयनतारा भी शामिल हैं।