Pathaan: 'पठान' के सेट से वायरल हुई शाह रुख-दीपिका की अनदेखी तस्वीरें, इस लोकेशन में शूट हुआ 'झूमे जो पठान'
Pathaan सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रेंडिंग टॉपिक में बनी हुई फिल्म पठान के सेट से शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में शाह रुख खान की मस्ती दिखाई गई है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan: शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड कम बैक फिल्म 'पठान' बस कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में लगने वाली है। फिल्म की रिलीज को मात्र 10 दिन रह गए हैं। ऐसे में 'पठान' के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने जी जान लगा दी है। बीते दिनों बुर्ज खलीफा पर फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। इस दौरान खुद शाह रुख दुबई में मौजूद रहे। लोगों के बीच फिल्म को लेकर दीवानगी बनी रहे, इसके लिए मेकर्स प्रमोशन के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हर तरफ 'पठान' की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर फिल्स से जुड़ी कुछ बीटीएस फोटो सामने आई हैं।
सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म पठान को लेकर देशभर के लोगों में क्रेज बना हुआ है। खासकर शाह रुख खान के फैंस सिल्वर स्क्रीन पर उनकी वापसी को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं। यही वजह है कि फैंस भी अपने तरीके से इस फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। रविवार को उदयपुर में किंग खान के फैंस ने पठान के नाम की पतंग गरीब बच्चों में बांटी। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कुछ अन्य फैंस ने पठान के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण ने कैसे और किन जगहों पर 'झूमे जो पठान' की शूटिंग की, यह दिखाया गया है।
सामने आईं 'पठान' के सेट से यह तस्वीर
'झूमे जो पठान' रिलीज होते ही लोगों की जुबां पर चढ़ गया है। सोशल मीडिया पर इसी गाने की कुछ फोटो शेयर की गई हैं। इस वायरल फोटो में शाह रुख और दीपिका गाने के हुक स्टेप करते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ अन्य तस्वीरों में उनकी फिल्म की लोकेशन देखने को मिल रही है, तो कुछ में वह 'पठान' की टीम के साथ दिखाई दे रहे हैं।
#JhoomeJoPathaan location#Pathaan pic.twitter.com/ioQHrTPi6k
— 𝐘𝟎𝐆𝐈 𝐀𝐒𝐓𝐑Ã (Fan) (@Rolex__47) January 15, 2023
क्रू मेंबर्स के साथ शाह रुख की मस्ती
एक तस्वीर में शाह रुख फिल्म की टीम के एक मेंबर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तस्वीर में 'पठान' की कास्ट और क्रू मेंबर्स के साथ उनकी मस्ती भरी फोटो वायरल हो रही है।
Hamisha aise hi kush raho sir @iamsrk ❤
Love You #Pathaan pic.twitter.com/sjxNGlDInO
— RAJ SRK FAN (@Kyawtha14933443) January 15, 2023
बता दें कि हाल ही में बुर्ज खलीफा में पठान का ट्रेलर दिखाए जाने के साथ ही 'झूमे जो पठान' के अरेबिक वर्जन का लाइव वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शाह रुख खान गाने का हुक स्टेप करते नजर आ रहे थे। 'पठान' 25 जनवरी को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।