Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Report: 'वारिसु' और 'थुनिवु' ने मचाया गर्दा, 5 दिनों में ही 100 करोड़ के करीब पहुंची यह फिल्म

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 02:25 PM (IST)

    Box Office Report साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर साउथ जोन की फिल्मों ने डंका बजा दिया। अब 2023 की शुरुआत में भी साउथ की कुछ फिल्में कमाई अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। इनमें चिरंजीवी रवि तेजा अजीथ की फिल्में शामिल हैं।

    Hero Image
    Varisu, Thunivu, Waltair Veerayya Box Office Report

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2023 की शुरुआत में टॉलीवुड (तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री) और कॉलीवुड (तमिल फिल्म इंडस्ट्री) से कई फिल्में रिलीज हुईं। मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म हो या थलापति विजय की हाल ही में रिलीज हुई मूवी हो, बॉक्स ऑफिस पर नए साल की शुरुआत में साउथ जोन से कई फिल्में रिलीज हुई हैं। खास बात यह है कि पिछले साल जहां बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का बोलबाला रहा। इस बार के अभी तक के कलेक्शन को देख कर भी कुछ ऐसा ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 में साउथ की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। 11 जनवरी को रिलीज हुई 'वारिसु' और 'थुनिवु' ने अच्छा कलेक्शन कर सुनहरे भविष्य के संकेत दिए हैं। 13 जनवरी को रिलीज हुई 'वाल्टेयर वीरैया' ने भी ओपनिंग डे पर भी शानदार कमाई की। आइये जानते हैं टॉलीवुड और कॉलीवुड की किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया।

    साउथ फिल्मों का कलेक्शन

    सबसे पहले बात करते हैं तमिल से आई फिल्म 'वारिसु' और 'थुनिवु' की। थलापति विजय की फिल्म वारिसु ने ओपनिंग डे पर ही 30 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली थी। इस फिल्म को फिल्म स्टार अजीथ की 'थुनिवु' से कड़ी टक्कर मिली, जिसने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ ही कमाए। लेकिन अब इन दोनों फिल्मों को रिलीज हुए पांच दिन बीच चुके हैं। इतने दिनों में 'थुनिवू' ने 'वारिसु' को कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है।

    'वारिसु' की अब तक की कमाई

    एक्टर विजय की फिल्म वारिसु ने हिंदी बेल्ट में चार करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'पहले वीकेंड के शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया...शुक्रवार को फिल्म ने 79 लाख, शनिवार 1.55 करोड़, रविवार को 1.54 करोड़। टोटल 3.88 करोड़। यह सिर्फ हिंदी वर्जन का कलेक्शन है। #Varisu'

    वहीं, तमिल में इस फिल्म ने डंका बजा दिया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने पोंगल पर रिलीज हुई दोनों फिल्मों की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि 'वारिसु' ने पांचवे दिन तमिल बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

    पहला दिन- 19.43 करोड़

    दूसरा दिन- 8.75 करोड़

    तीसरा दिन-7.11 करोड़

    चौथा दिन- 7.24 करोड़

    पांचवा दिन- 9.08 करोड़

    टोटल- 51.61 करोड़

    100 करोड़ के करीब पहुंची 'थुनिवु'

    फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अजीथ की फिल्म थुनिवु घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के करीब कमाई कर ली है।

    वहीं मनोबाला विजयबालन ने अब तक के कुल कलेक्शन का जानकारी दी। उनके ट्वीट के मुताबिक, 'थुनिवु' ने पहले दिन 24.59 करोड़, दूसरे दिन 14.32 करोड़, तीसरे दिन 12.06 करोड़, चौथे दिन 13.12 करोड़, पांचवे दिन 15.85 करोड़ का कलेक्शन किया। टोटल 79.94 करोड़।

    'वाल्टेयर वीरैया' का कलेक्शन

    चिरंजीवी और रवि तेजा स्टारार इस फिल्म ने तीसरे दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 108 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस से हुए बेघर, अब इस वजह से साथ आए अब्दु रोजिक और साजिद खान, वायरल हुई यह फोटो

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: फिनाले से पहले इन दो कंटेस्टेंट्स में बढ़ी नजदीकियां? कैमरे के सामने किया सबसे रोमांटिक डांस