Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किक' दिखाने वाले पाकिस्तानी सिनेमाघर पर हुआ ग्रेनेड हमला

    By Edited By:
    Updated: Fri, 01 Aug 2014 10:30 AM (IST)

    सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'किक' दिखा रहे कराची के मशहूर कापरी सिनेमाघर पर कल अज्ञात लोगों ने हैंड ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस

    कराची। सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'किक' दिखा रहे कराची के मशहूर कापरी सिनेमाघर पर कल अज्ञात लोगों ने हैंड ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग घायल हो गए।

    वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इमरान शौकत के मुताबिक, 'कापरी सिनेमा के प्रवेश द्वार के पास दो आदमी बाइक पर पहुंचे और हैंड ग्रेनेड फेंक कर वहां से तुरंत गायब हो गए। इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं।' कराची के एमए जिन्ना रोड़ पर स्थित इस सिनेमाघर में किक के शो हाउसफुल चल रहे थे। पुलिस इस हमले के पीछे की मंशा पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस को हमलावरों की मंशा उन लोगों जैसी लग रही है, जो ग्रेनेड का इस्तेमाल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं और भय फैलाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी में ईद की छुट्टियां होने की वजह से ज्यादातर सिनेमाघरों में शोज हाउसफुल चल रहे हैं। भारत की तरह पाकिस्तान में भी किक के शोज में काफी भीड़ देखी जा रही है। मंगलवार तक पाकिस्तान में किक ने 1.59 करोड़ रुपए कमा लिए थे।

    पढ़ें: महज पांच दिन में साल की सबसे सफल फिल्‍म बन गई किक

    पढ़ें: गरीबों को नोटों के बंडल दे देते हैं सलमान