Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Medha Shankr ने बताया 'नेशनल क्रश' का टैग मिलने पर क्या मिली सलाह, 12th Fail के बाद बदल गई उनकी लाइफ

    Updated: Sun, 04 Aug 2024 01:50 PM (IST)

    एक्ट्रेस मेधा शंकर की फिल्म 12वीं फेल बीते साल रिलीज हुई थी लेकिन अभी भी वह इसी मूवी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़ी कई चीजें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्हें नेशनल क्रश का टैग मिला तो विक्रांत ने क्या सलाह दी थी।

    Hero Image
    बॉलीवुड एक्ट्रेस मेधा शंकर (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मेधा शंकर इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। बीते साल उनकी मूवी 12वीं फेल रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने श्रद्धा जोशी का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी के साथ-साथ मेधा के किरदार को भी लोगों से काफी प्यार मिला था। यहां तक कि सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस के कई फैंस ने तो उन्हें नेशनल क्रश का टैग भी दे दिया था। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि उस दौरान विक्रांत मैसी ने उन्हें क्या सलाह दी थी और यह भी बताया कि क्यों 12वीं फेल से पहले की अपनी लाइफ को वह स्ट्रगल नहीं कहना चाहती।

    यह भी पढ़ें: Medha Shankr को 'श्रद्धा जोशी' के किरदार से अलग होने में लगा समय, '12वीं फेल' के बाद मिल रहे हैं कई प्रोजेक्ट

    पूरी तरह से बदल गई लाइफ

    मेधा शंकर ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि 12वीं फेल की सफलता के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई है। फेमस फिल्म निर्माता जिनके साथ काम करना ड्रीम कोलेबोरेशन था, अब उनसे भूमिकाओं के लिए ऑडिशन नहीं मांग रहे हैं और उन पर विश्वास दिखा रहे हैं।

    Photo Credit: Medha Shankr/Photo

    इसके साथ ही मेधा ने आगे बताया कि उन्हें पहले कभी इतने बड़े अवसर मिलने की उम्मीद नहीं थी। मुंबई में रहने के पांचवें साल में ही उन्हें 12वीं फेल कर ली और यह आसान नहीं था, लेकिन मैं इसे स्ट्रगल कहना पसंद नहीं करती। यह एक बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है।

    मेधा से क्या बोले विक्रांत

    मेधा ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म निर्माता और उनके को-स्टार विक्रांत मैसी दोनों ने उन्हें नेशनल क्रश के रूप में लाइमलाइट मिलने के बाद भी बदलाव न करने के लिए कहा था।

    बता दें कि 12वीं फेल आईपीएस अफसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अफसर श्रद्धा जोशी की लाइफ पर आधारित है।

    यह भी पढ़ें: विक्रांत मैसी की 12th Fail ने रचा इतिहास, 23 साल में ऐसा कारनामा करने वाली बनी इकलौती फिल्म

    comedy show banner
    comedy show banner