Medha Shankr को 'श्रद्धा जोशी' के किरदार से अलग होने में लगा समय, '12वीं फेल' के बाद मिल रहे हैं कई प्रोजेक्ट
विक्रांत मैसी के साथ 12वीं फैल में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मेधा शंकर आज 1 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन पर उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें एक इंटरव्यू में शेयर की है। इसके साथ ही मेधा शंकर ने बताया है कि वह कैसे अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट करने वाली हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 12वीं फेल बीते साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में विक्रांत मैसी और मेधा शंकर ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म की कहानी के साथ-साथ स्टार्स की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया। लोगों ने मेधा को नेशनल क्रश का टैग दे दिया था। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी मूवी और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है।
दिमाग में बसा ली श्रद्धा की छवि
एक्ट्रेस मेधा शंकर आज 1 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में उन्होंने एचटी के साथ बात करते हुए बताया कि वह इस खास दिन पर अपने खास फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर के साथ अलीबाग जाने का प्लान बना रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि यह मेरे लिए खास जन्मदिन है।
यह भी पढ़ें: Medha Shankar Struggle: बैंक में थे सिर्फ 257 रुपये, संघर्ष से टूट गई थीं... मेधा शंकर की कहानी है दिलचस्प
हमने एक विला बुक किया है, जहां हम टेबल टेनिस, बैडमिंटन खेलेंगे। साथ ही टेस्टी फ़ूड भी एन्जॉय करेंगे। हम इसे मुंबई के आसपास इसलिए मना रहे हैं, ताकि हम अपने डॉग लैला को साथ ले जा सकें। वहीं, उन्होंने 12वीं फेल में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी सफलता थी। लोगों को मेरा किरदार इतना पसंद आया कि उन्होंने श्रद्धा जोशी के रूप में मेरी छवि अपने दिमाग में बसा ली।
Photo Credit: Medha Shankr/Instagram
किरदार से अलग होने में लगा समय
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें श्रद्धा के किरदार से हटकर, जो वह हैं उसमें खुद को ढालने में समय लगा। साथ ही जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह ब्रेक पर हैं। इसके बारे में बात करते हुए मेधा ने कहा कि उनके पास कई प्रोजेक्ट आ रहे हैं, लेकिन वह स्क्रिप्ट को लेकर काफी चयनात्मक हैं।
मेधा ने कहा कि मैं सच में खुद को उन कहानियों के साथ चुनौती देना चाहती हूं, जिन्हें मैं चुन रही हूं। मैं अपनी पिछली छवि को तोड़ना चाहती हूं, ताकि अगली फिल्म में मैं ऐसी भूमिका निभा सकूं, जो अब तक मैंने निभाई है उससे बहुत अलग हो।
Photo Credit: Medha Shankr/Instagram
साथ ही मैं हमेशा से ही दमदार भूमिकाएं निभाना चाहती हूं, जहां लड़की के किरदार के पास कहने के लिए बहुत कुछ हो। फिर कुछ निर्देशक भी हैं, जिनके साथ मैं वास्तव में काम करना चाहती हूं।
नेशनल अवॉर्ड पर क्या बोलीं मेधा
12वीं फेल के नेशनल अवॉर्ड की दौड़ में शामिल होने की चर्चा से ही मेधा शंकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि इतने सारे लोग हमारे लिए उत्साहित हैं। हम जीतें या न जीते, हमें फिल्म और हमारे अभिनय के लिए जो प्यार मिला है, वह सब कुछ है जो मैं चाहती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।