विधानसभा चुनाव: सीएम रावत बोले, गांव और गरीब की सरकार जीते
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम हरीश रावत ने रामनगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा शासित केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
रामनगर, [जेएनएन]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर में जनसभा के दौरान कहा कि वे गांव और गरीब की सरकार बनाना चाहते है। बोले मैंने संकल्प लिया है कि मैं ऐसी सरकार दूं जो प्रत्येक घर के एक सदस्य को रोजगार दे सके।
भीड़ से गदगद सीएम ने कहा कि उनका मकसद है कि ऐसे नौजवान जो नौकरी तलाश रहे है। 2022 तक वह नौकरी मांगने के बजाय नौकरी देने वाले बन जायें। उन्होंने भाजपा शासित केंद्र सरकार पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि राज्य में जनता पर नोटबंदी लगाई और मुझ पर रुपया बंदी। बोले, सारा बजट रोक दिया। लेकिन उन्होंने उत्तराखण्ड के स्वाभिमान को चोट नहीं पहुंचने दी। कहा हमने 2017 में 30 हजार लोगों को नौकरी देने का संकल्प लिया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी कांग्रेस में शामिल
भावुक होते हए बोले दिल्ली के सफेद दाड़ी वाले बाबा दल बदल कर मेरी सरकार को तोड़ने का काम किया। ये मुझे नहीं उत्तराखण्ड के स्वाभिमान पर चोट थी। कहा कि इस बार यदि यही लोग अपने मनसूबे में कामयाब हो गए तो इस राज्य में हर 6 महीने में सरकार बदलती रहेगी, इसलिए मजबूत सरकार बनाने को कांग्रेस का साथ दे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन: नहीं माने मनमोहन मल्ल, कांग्रेस की मुश्किल बढ़ी
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।