Elections 2017: चुनावी अभियान में उतरे सपा के योद्धा खेमों में लौटे
चुनावी समर में जूझ रहे सपा के अधिकतर योद्धा खेमों में लौट गए है। सेनापति अखिलेश यादव जरूर आज आलापुर क्षेत्र के बेलरिया बाग में जनसभा करेंगे।
लखनऊ (जेएनएन)। एक माह से चुनावी समर में जूझ रहे समाजवादी पार्टी के अधिकतर योद्धा खेमों में लौट गए है। सेनापति अखिलेश यादव जरूर आज आलापुर क्षेत्र के बेलरिया बाग में जनसभा करेंगे, मगर उन्होने सोमवार की शाम से सरकारी कामकाज निपटाना भी शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के चुनावी अभियान में मुख्य सेनापति का दायित्व अखिलेश यादव ने संभाला, उनकी पत्नी व कन्नौज की सांसद डिंपल यादव ने भी सहयोगी की भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें- दूसरे-तीसरे स्थान को लड़ रहे पीएम-सीएम : मायावती
अलबत्ता मंत्री अहमद हसन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, अरविंद सिंह गोप, शाहिद मंजूर, मनोज पांडेय, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा, नरेश उत्तम समेत दो दर्जन लोगों को चुनावी प्रबंधन का जिम्मा सौंपा गया है। सातवें चरण का चुनाव प्रचार थमते ही सपा के योद्धा अपने खेमों में लौट आये है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सातवें चरण का प्रचार थमने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को जनहित की योजनाएं तेजी से पूरी करने का निर्देश भी दिया।
प्रत्याशियों से मतगणना पर चर्चा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रचार अभियान खत्म करने के बाद प्रत्याशियों से मतगणना की तैयारियों पर चर्चा और संगठन के लोगों को मतगणना की मेजों पर तैनात करने का निर्देश दिया है। सपा सूत्रों का कहना है कि मतगणना के दिन प्रत्याशियों की मदद के लिए संगठन के वरिष्ठ लोगों को जिलों में भेजा जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं के चयन का सिलसिला भी चलता रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।