नोटबंदी से बढ़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता : शाहनवाज
नोटबंदी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन पर शाहनवाज ने कहा कि उन्होंने देश और गरीबों के लिए हमारा साथ दिया है।
गोरखपुर(जेएनएन)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का मानना है कि नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। इससे प्रधानमंत्री पर लोगों का विश्वास बढ़ा है। यही वजह है कि लोग कष्ट उठाकर भी उन्हें दुआ दे रहे हैं।
शाहनवाज हुसैन कल यहां एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह आज को महाराजगंज में आयोजित भाजपा की परिवर्तन रैली में भाग लेने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि काले धन पर प्रहार के लिए प्रधानमंत्री के इस अभियान ने एक मशहूर शेर का मजमून ही बदल दिया है। 'लमहों ने खता की और सदियों ने सजा पाईÓ शेर अब 'सदियों ने खता की, लमहों में छुटकारा पाया' हो गया है।
नोटबंदी पर सवाल उठाने वाली राजनीतिक पार्टियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पहले काला धन सामने लाने को लेकर विपक्ष के लोग सवाल पूछते थे, लेकिन अब जब काला धन सामने आ रहा है तो वे लोग ही विरोध कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल पर सीधा वार करते हुए उन्होंंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि जब आम आदमी खुश है तो 'आप' नाखुश क्यों है। उन्होंने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को भी घेरा और राहुल की हैरानी और ममता की परेशानी को प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से जोड़ा। नोटबंदी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन पर शाहनवाज ने कहा कि उन्होंने देश और गरीबों के लिए हमारा साथ दिया है।
शराबबंदी पर भाजपा के समर्थन पर सफाई देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि 'वो नोटबंदी पर हमारे साथ हैं और हम शराबबंदी पर'। उन्होंने इस बात से पूरी तरह इन्कार किया कि भाजपा और नीतीश के बीच किसी तरह का कोई राजनीतिक समीकरण बन रहा है।
चुनाव नजदीक होने बावजूद उत्तर प्रदेश में भाजपा का कोई चेहरा अबतक सामने न लाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा में गैलेक्सी आफ लीडरशिप है। कार्यकर्ता अपना कार्य कर रहे रहे हैं, नेता का नाम भी चुनाव की घोषणा होने तक सामने आ जाएगा। फिलहाल हमारा पूरा ध्यान उत्तर प्रदेश को सपा-बसपा से मुक्त कराने पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।