Move to Jagran APP

UP polling: कांग्रेसी गढ़ रायबरेली, इलाहाबाद और बुंदेलखंड में मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव में गुरुवार को चौथे चरण का मतदान होना है। इसमें 12 जिलों की 53 सीटों के लिए लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने जा रहे हैं।

By Nawal MishraEdited By: Published: Wed, 22 Feb 2017 07:37 PM (IST)Updated: Thu, 23 Feb 2017 06:40 PM (IST)
UP polling: कांग्रेसी गढ़ रायबरेली, इलाहाबाद और बुंदेलखंड में मतदान
UP polling: कांग्रेसी गढ़ रायबरेली, इलाहाबाद और बुंदेलखंड में मतदान
लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में गुरुवार को 12 जिलों की 53 सीटों पर वोट डाले जाने हैं। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होना है। चौथे चरण में 1.84 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 680 प्रत्याशियों के भाग्यविधाता की भूमिका निभा रहे हैं। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। इसी चरण के मतदान ममें रायबरेली, इलाहाबाद से लेकर बुंदेलखंड तक कांग्रेस का गढ़ शामिल है। इसमें ललितपुर, झांसी, महोबा, रायबरेली, जालौन, फतेहपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, इलाहाबाद और प्रतापगढ़ जिले हैं। पिछले चुनाव में चौथे चरण वाले क्षेत्र में 60.2 प्रतिशत मतदान हुआ था।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई हैं। इनके अलावा सुरक्षा ड्यूटी में राज्य का पुलिस बल व होमगार्ड भी लगाये गए हैं। चौथे चरण में 12,492 मतदान केंद्रों के 19,487 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे। 2321 मतदान केंद्र और 3609 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील श्रेणी में चिह्नित किये गए हैं जिन पर सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अधिकारियों को खास चौकसी बरतने के निर्देश दिये गए हैं। मतदान की दृष्टि से 1817 अति संवेदनशील मजरों को भी चिह्नित किया गया है। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण में 1308 बूथों पर डिजिटल कैमरे, 991 बूथों पर वीडियो कैमरे लगवाने के साथ 2079 बूथों पर मतदान की वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। निर्वाचन आयोग ने इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण और झांसी नगर विधानसभा क्षेत्रों में 1,759 वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों की व्यवस्था की है। वीवीपैट मशीनों के जरिये इन विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर वोटर यह देख सकेंगे कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में उन्होंने जिस उम्मीदवार के नाम के सामने लगा बटन दबाया है, उनका वोट उसी प्रत्याशी को मिला है।
इन दिग्गजों की होगी परीक्षा
चौथे चरण में सियासत के जिन दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें अखिलेश यादव सरकार के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रघुराज प्रताप सिंह कुंडा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री शिवाकांत ओझा रानीगंज, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मनोज कुमार पांडेय ऊंचाहार, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गयाचरण दिनकर नरैनी से चुनाव मैदान में हैं। मायावती सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे इंद्रजीत सरोज मंझनपुर तो खेलकूद मंत्री रहे अयोध्या प्रसाद पाल अब बसपा छोड़ बतौर सपा प्रत्याशी अयाहशाह सीट पर इसी चरण में ताल ठोंक रहे हैं। कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री विवेक सिंह के भाग्य का फैसला चौथे चरण में होना है। कुछ दिग्गज ऐसे भी हैं जो भले मैदान में नही हैं लेकिन उनके पुत्र-पुत्रियों के चुनाव लडऩे के कारण उनकी साख दांव पर लगी है। कांग्रेस के धुरंधर नेता व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की पुत्री आराधना मिश्रा रामपुर खास सीट, विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्र्ष मौर्य ऊंचाहार और रायबरेली सीट को पांच बार फतह करने वाले दिग्गज विधायक अखिलेश कुमार सिंह की पुत्री अदिति सिंह अपने पिता की छोड़ी हुई सीट पर चुनाव लड़ रही हैं।
सबसे ज्यादा वोटर ललितपुर
तीसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होगा, उनमें से सर्वाधिक 4,53,162 वोटर ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं। फतेहपुर की अयाहशाह सीट पर सबसे कम 2,60,439 मतदाता हैं। चौथे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें सर्वाधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तर सीट पर हैं। वहीं फतेहपुर की खागा, प्रतापगढ़ की कुंडा और कौशांबी की मंझनपुर सीट पर सबसे कम छह उम्मीदवार हैं।
चौथा चरण : खास बातें
  • कुल मतदाता : 1,84,82,166
  • पुरुष मतदाता : 1,00,31,093
  • महिला मतदाता : 84,50,039
  • युवा मतदाता (18 से 19 वर्ष) : 3,26,473
  • दिव्यांग मतदाता : 91,507
  • थर्ड जेंडर मतदाता : 1,034
  • कुल प्रत्याशी : 680
  • महिला प्रत्याशी : 61
  • कुल इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) : 23,924 बैलट यूनिट व 21,436 कंट्रोल यूनिट
  • सेक्टर मजिस्ट्रेट : 1643
  • जोनल मजिस्ट्रेट : 222
  • स्टैटिक मजिस्ट्रेट : 318
  • माइक्रो आब्जर्वर : 2090
  • जनरल आब्जर्वर : 51
  • व्यय प्रेक्षक : 15
  • पुलिस आब्जर्वर : 08
  • कुल मतदान कार्मिक : 86,599
  • मतदान कार्य में लगे हल्के वाहन : 4422
  • मतदान कार्य में लगे भारी वाहन : 4708

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.