Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी चुनाव 2017: पांचवें चरण के बाद उड़ी बसपा विरोधियों की नींद

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 03 Mar 2017 06:36 PM (IST)

    बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि भाजपा का हर फैसला गलत और हर वादा झूठा है। पांचवें चरण के मतदान के बाद विरोधियों की नींद उड़ गई है।

    यूपी चुनाव 2017: पांचवें चरण के बाद उड़ी बसपा विरोधियों की नींद

    वाराणसी (जेएनएन)। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि भाजपा का हर फैसला गलत और हर वादा झूठा है। पांचवें चरण के मतदान के बाद विरोधियों की नींद उड़ गई है, उन्हें अपने सपने टूटते नजर आ रहे हैं। मोदी सरकार ने अब तक जो कहा, ठीक उसके उलट किया। कहा अच्छे दिन आएंगे, लेकिन हालात और खराब हो गए। सपा के बारे में भी जगजाहिर है। सीएम अखिलेश जब अपने पिता और चाचा के नहीं हुए तो जनता के क्या होंगे। उन्होंने ताकीद की कि यदि सपा को वोट दिया तो भाजपा जीत जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- यूपी चुनावः राहुल बोले नरेंद्र मोदी की नोटबंदी आर्थिक पागलपन

    उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती शुक्रवार को जौनपुर व मीरजापुर में बसपा की चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हित चाहते हैं तो जुमलेबाज व खोखले वादे करने वाले दलों से बचें। विश्वास जताया कि चुनाव बाद बीएसपी भाईचारे व जीत की होली मनायेगी। मायावती ने मोदी के उन वादों को भी गिनाया जो उन्होंने जनता से किए थे। पूछा-पीएम ने किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही थी, नहीं किया। काला धन निकालने की बात भी झूठ साबित हुई।
    मायावती ने कहा कि गरीबों के खाते में रुपये पहुंचाने की मोदी की बात भी झूठी निकली। नोटबंदी ने आमजन की मुश्किलें और बेरोजगारी बढ़ाई। चुनाव के दौरान नोटबंदी का फैसला असली मुद्दों से लोगों का ध्यान बांटने के लिये था। यह भी कहा कि बीजेपी ने इस बार जो भी टिकट बांटे हैं वो उम्मीदवार मूल कैडर के नहीं बल्कि पार्टी से निकाले गए बागी और दागी लोग हैं।