अमर सिंह ने कहा- मैं नोटबंदी के खिलाफ नहीं
अमर सिंह लंबे समय के बाद मीडिया के सामने आए। उन्होंने नोटबंदी पर पहले तो कुछ भी कहने से मना कर दिया, लेकिन बाद में कहा कि मैं नोटबंदी के जरा भी खिलाफ नहीं हूं।
वाराणसी (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी में लंबे समय तक चली रार के बाद के मीडिया के सामने आए अमर सिंह देश में नोट बंदी के पक्ष में हैं। अमर सिंह आज वाराणसी में एक वैवाहिक समारोह में शिरकत करने आए थे।
राज्यसभा सदस्य तथा समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह लंबे समय के बाद मीडिया के सामने आए। उन्होंने नोटबंदी पर पहले तो कुछ भी कहने से मना कर दिया, लेकिन बाद में कहा कि मैं नोटबंदी के जरा भी खिलाफ नहीं हूं। हरहुआ क्षेत्र में विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे अमर सिंह ने कहा कि मैं नोटबंदी के खिलाफ नहीं हैं लेकिन इससे परेशान गरीबों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि देश में 500 तथा एक हजार रुपये के नोट बंद होने से गरीबों को परेशानी हो रही है। अभी गांवों में प्लास्टिक मनी का चलन कम है। केंद्र सरकार ने उचित सर्वे नहीं कराया है। शादी के लिए ढाई लाख रुपए पाने के लिए जटिल प्रक्रिया का सामना करना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।