Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana: BJP विधायक राजेंद्र गजवेल विधानसभा क्षेत्र में सीएम केसीआर से भिड़ेंगे, तेलंगाना की 2 सीटों से लड़ेंगे चुनाव

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 02:48 PM (IST)

    बीजेपी विधायक राजेंद्र गजवेल विधानसभा क्षेत्र में सीएम केसीआर से भिड़ेंगे। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक एटाला राजेंदर न केवल गजवेल बल्कि हुजूराबाद से भी चुनाव लड़ेंगे जिसका वह अभी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 52 सीटों की सूची में बीजेपी ने 12 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

    Hero Image
    BJP विधायक राजेंद्र गजवेल विधानसभा क्षेत्र में सीएम केसीआर से भिड़ेंगे (Image: Representative)

    पीटीआई, हैदराबाद। भाजपा विधायक एटाला राजेंदर गजवेल निर्वाचन क्षेत्र में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं। 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के तीन मौजूदा लोकसभा सदस्य - बंदी संजय कुमार (तेलंगाना भाजपा के पूर्व प्रमुख और करीमनगर सांसद), धर्मपुरी अरविंद (निजामाबाद सांसद) और सोयम बापू राव (आदिलाबाद सांसद) चुनाव लड़ेंगे। मौजूदा भाजपा विधायक टी राजा सिंह अपने वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र गोशामहल से चुनाव लड़ेंगे।

    टी राजा सिंह ने जताई खुशी

    भाजपा विधायक सिंह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि, 'आगामी 2023 विधानसभा चुनाव के लिए गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र में मुझे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित करने के लिए मैं भाजपा नेतृत्व के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।'

    समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, एटाला राजेंदर न केवल गजवेल बल्कि हुजूराबाद से भी चुनाव लड़ेंगे, जिसका वह अभी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। राजेंद्र ने पहले संकेत दिया था कि अगर पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व अनुमति देता है, तो वह गजवेल में केसीआर से मुकाबला करेंगे, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में बीआरएस सुप्रीमो कर रहे हैं। संजय कुमार को करीमनगर से मैदान में उतारा गया है, जबकि दो अन्य सांसद, सोयम बापू राव और धर्मपुरी अरविंद को बोथ और कोरातला से चुनाव लड़ेंगे।

    52 सीटों की लिस्ट में 12 महिला उम्मीदवारों को टिकट

    बीजेपी की सूची के मुताबिक, के वेंकट रमण रेड्डी कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र में सीएम से मुकाबला करेंगे। केसीआर आगामी चुनावों में दो क्षेत्रों - गजवेल और कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। 52 सीटों की सूची में बीजेपी ने 12 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। विधानसभा चुनावों के लिए तीन सांसदों को मैदान में उतारने की पार्टी की रणनीति पर, वरिष्ठ भाजपा नेता एन रामचंदर राव ने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों की क्षमता पर ध्यान देती है।

    यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: BJP ने जारी किए 124 उम्मीदवारों के नाम, दिग्गज नेता इन सीटों से भरेंगे हुंकार; पढ़ें पूरी लिस्ट

    क्यों नहीं उतारे नए चेहरे?

    भाजपा नेता ने कहा, 'मूल रूप से, भाजपा का विचार संभावित उम्मीदवारों को रखना है, ताकि जीतने की संभावना अधिक हो और विधानसभा में प्रतिनिधित्व भी अधिक हो। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी नए चेहरों को मैदान में उतारकर जोखिम नहीं लेना चाहेगी।'

    यह भी पढ़े: CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में नाकाम रहीं जातिगत ध्रुवीकरण की कोशिशें, अब भूपेश सरकार ने खेला है आरक्षण का दांव