Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Election 2023: राजस्थान में गरमाने लगा जाट मुख्यमंत्री और भील प्रदेश का मुद्दा, 60 से अधिक सीटों पर है जाटों का प्रभाव

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 11:37 AM (IST)

    राजस्थान विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जाट मुख्यमंत्री और भील प्रदेश का मुद्दा गरमाने लगा है।राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल और जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील इस मुद्दे को हवा देने में जुटे हैं। बेनीवाल और मील का कहना है कि कांग्रेस सरकार में दो बार जाट सीएम बनने का मौका मिला लेकिन अशोक गहलोत सीएम बन गए।

    Hero Image
    राजस्थान विधानसभा चुनाव में गरमाने लगा जाट मुख्यमंत्री का मुद्दा।

    नरेंद्र शर्मा, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जाट मुख्यमंत्री और भील प्रदेश का मुद्दा गरमाने लगा है। राजनीतिक रूप से जागरूक माने जाने वाले जाट समाज ने जाट मुख्यमंत्री के मुद्दे को लेकर अभियान प्रारंभ किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाट समाज के नेता को नहीं मिला अवसर

    प्रदेश के दस जिलों और 60 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में हार-जीत का फैसला करने वाले जाट समाज के प्रमुख नेता समाज में जागरूकता अभियान चलाते हुए तर्क दे रहे हैं कि आजादी के बाद से लेकर अब तक सभी जातियों के सीएम बनें, लेकिन अब तक जाट समाज के किसी नेता को अवसर नहीं मिला है।

    राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल और जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील इस मुद्दे को हवा देने में जुटे हैं। बेनीवाल और मील का कहना है कि कांग्रेस सरकार में दो बार जाट सीएम बनने का मौका मिला, लेकिन अशोक गहलोत सीएम बन गए।

    यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election 2023: राजस्थान में जेजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, पूर्व विधायक शमशूल हसन समेत आठ दिग्गजों को मिला टिकट

    भील प्रदेश की मांग को आदिवासी नेताओं ने दी हवा

    उधर, भील प्रदेश की मांग को लेकर पिछले पांच साल से आंदोलन कर रहे आदिवासी नेताओं ने भी विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे को हवा दी है। भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत एवं भारतीय ट्राइबल पार्टी के अध्यक्ष वेलाराम घोगरा का कहना है कि आदिवासियों का भला नया भील प्रदेश बनने के बाद ही हो सकता है। आदिवासियों की पिछले दस दिन से अलग-अलग बैठक हो रही है,जिनमें भील प्रदेश की मांग करने वाली पार्टी को ही समर्थन देने की बात की जा रही है।

    जाट समाज की पंचायतों में पार्टियों पर दबाव पर जोर

    पिछले दस दिन से शेखावाटी, मारवाड़ और बीकानेर संभाग के दस जिलों के गांवों में जाट पंचायतों का दौर चल रहा है। इन पंचायतों में जाट सीएम और जाट का वोट जाट को देने की अपील की जा रही है। बेनीवाल ने नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुंनू व श्रीगंगानगर जिलों में खुद को जाटों का शुभचिंतक बताते हुए अभियान चला रखा है।

    यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election 2023: आज नॉमिनेशन का आखिरी दिन, सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत करेंगे नामांकन

    सीएम गहलोत पर जाट राजनीति को खत्म करने का लगाया आरोप

    महासभा भी जाट वोट बैंक को एकजुट करने में जुटी है। मील का कहना है कि वर्तमान में 33 जाट विधायक और छह सांसद हैं। 1998 में दिग्गज जाट नेता स्व.परसराम मदेरणा और 2003 में स्व.शीशराम ओला के सीएम बनने का मौका आया तो गहलोत कांग्रेस में उच्च स्तर पर संबंधों से सीएम बन गए। गहलोत ने जाट राजनीति को खत्म करने का काम किया है।

    आदिवासियों ने बढ़ाई कांग्रेस और भाजपा की चिंता

    राजस्थान की राजनीति में माना जाता है कि जिस पार्टी को आदिवासी क्षेत्र की अधिक सीटें मिली सरकार उसी की बनी है। इसी बात को ध्यान में रखकर कांग्रेस और भाजपा ने आदिवासी वोट बैंक को साधने में पूरा जोर लगा रखा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव की घोषणा के साथ ही आदिवासी क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं, लेकिन इस बार भील प्रदेश के मुद्दे को लेकर आदिवासियों ने दोनों ही बड़ी पार्टियों की चिंता बढ़ा रखी है।

    आदिवासी नेताओं का क्या कहना है?

    आदिवासियों का कहना है कि जो भील प्रदेश की मांग को समर्थन देगा उसे ही वोट मिलेगा। इस बीच भारतीय आदिवासी पार्टी और भारतीय ट्राइबल पार्टी भील प्रदेश के मुद्दे पर आदिवासियों से वोट मांग रही है।प्रदेश में 25 सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित है।साथ ही करीब आधा दर्जन सीटों पर आदिवासियों का प्रभाव है।

    comedy show banner
    comedy show banner