Rajasthan Election 2023: आज नॉमिनेशन का आखिरी दिन, सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत करेंगे नामांकन
Rajasthan Election 2023 25 नवंबर को होने वाले इस मतदान के लिए 6 नवंबर को यानी आज नामांकन का आखिरी दिन हैं। राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के कई वरीष्ठ नेता और पदाधिकारी राजस्थान सीएम गहलोत के समर्थन के लिए भी मौजूद रहेंगे। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने अपनी सातवीं सूची और आखिरी सूची घोषित की।

जागरण डिजिटल, जोधपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से लगे हुए हैं। कांग्रेस, बीजेपी समेत अन्य सभी पार्टियां सियासी समीकरण साधने में जुटी हुई है। 25 नवंबर को होने वाले इस मतदान के लिए 6 नवंबर को यानी आज नामांकन का आखिरी दिन हैं। राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
सरदारपुरा सीट से पर्चा दाखिल करेंगे सीएम
वहीं, इस बीच कांग्रेस पार्टी ने अपनी सातवीं सूची और आखिरी सूची घोषित की। इसके अलावा बीजेपी ने भी रविवार को अपनी पांचवी सूची जारी की है। कांग्रेस की ओर से बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि राजस्थान मुख्यमंत्री सोमवार को जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
बीजेपी के महेंद्र सिंह राठौर देंगे टक्कर
इस दौरान गहलोत अपनी चुनावी क्षेत्र में रैली भी निकालेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के कई वरीष्ठ नेता और पदाधिकारी राजस्थान सीएम गहलोत के समर्थन के लिए भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि इस हाईप्रोफाइल सीट से बीजेपी ने महेंद्र सिंह राठौर को मैदान में उतारा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।