Rajasthan Election 2023: राजस्थान में जेजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, पूर्व विधायक शमशूल हसन समेत आठ दिग्गजों को मिला टिकट
जननायक जनता पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जेजेपी ने कामा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक शमशूल हसन नसीराबाद से किसान नेता जीवराज जाट सूरसागर से पत्रकार इम्तियाज अहमद रायसिंह नगर से संजय चौहान बावरी और तारानगर से विनय कुमार शर्मा को टिकट दिया है।

ऑनलाइन डेस्क, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने अपनी प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की है। इस सूची में जेजेपी के आठ उम्मीदवारों की घोषणा की गई।
जननायक जनता पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जेजेपी ने कामा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक शमशूल हसन, नसीराबाद से किसान नेता जीवराज जाट, सूरसागर से पत्रकार इम्तियाज अहमद, रायसिंह नगर से संजय चौहान बावरी और तारानगर से विनय कुमार शर्मा को टिकट दिया है।
वहीं, जेजेपी ने पीलीबंगा सीट से राजकुमार को टिकट दिया गया है। जेजेपी ने गंगापुर से ओमप्रकाश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है तो चूरू से संपत सिंह राठौड़ को पार्टी ने टिकट दी है।
जेजेपी ने राजस्थान में अब तक 22 उम्मीदवार किए घोषित
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने राजस्थान में अब तक 22 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और ये सभी प्रत्याशी जेजेपी के चुनाव चिन्ह चाबी के निशान पर लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: बसपा ने 26 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, बड़े दिग्गजों को उतारा मैदान में
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: आज नॉमिनेशन का आखिरी दिन, सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत करेंगे नामांकन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।