पंजाब विधानसभा चुनाव: एलईडी पर देख सकेंगे स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम
पंजाब विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा और किसी गड़बड़ी की आशंका को दूर करने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। इसमें कोई भी ईवीएम को देख सकेगा।
जेएनएन, जालंधर। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद राज्य में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आशंका और गड़बड़ी का खतरा बताए जाने के बाद विशेष व्यवस्था की जा रही है। अब स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम को एलईडी स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। कुछ जिलों में यह व्यवस्था कर दी गई है अौर अन्य जगहाें पर भी जल्द की ऐसे प्रबंध कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही जिन इमारतों में ईवीएम रखी गई है वहां थ्री लेयर सुरक्षा भी की गई है।
जालंधर जिले के नौ विधानसभा हलकों की रखी ईवीएम के लिए ईवीएम स्थानीय पटवारखाना की इमारत में थ्री-लेयर सुरक्षा प्रबंधों के बीच स्ट्रांग रूम में रखी हुई हैं। इसके बावजूद आप प्रत्याशियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर लगाए जा रहे सवालिया निशान को विराम देने के लिए वीरवार को जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम परिसर में तीन एलईडी स्क्रीन लगवा दिए।
यह भी पढ़ें: Punjab election 2017: दोबारा वोटिंग से पांचों जिले में बढ़ा मतदान प्रतिशत
इस बारे में एडीसी गिरीश दयालन ने कहा कि स्ट्रांग रूम में पहले ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। यहां पर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैैं। लेकिन, अब कोई भी इस सुरक्षा व्यवस्था को देख सकता है। यहां पर नकोदर, फिल्लौर, आदमपुर, करतारपुर, जालंधर कैंट, जालंधर वेस्ट, जालंधर नार्थ व जालंधर सेंट्रल में करवाए गए मतदान के ईवीएम रखे गए हैं।
आम आदमी पार्टी के करतारपुर क्षेत्र के उम्मीदवार चंदन ग्रेवाल, शाहकोट से आप नेता अमरजीत सिंह, नकोदर से आप उम्मीदवार सरवन सिंह हेयर व अन्य ने स्ट्रांग रूम में पड़ी ईवीएम का अंदर नजारा बाहर लगी एलईडी स्क्रीन से देखा।
बिना पहचान किसी की स्ट्रांग रूम में एंट्री नहीं
स्ट्रांग रूम में ईवीएम को छह सील लगाकर रखा गया है, पटवार खाने गेट से लेकर ईवीएम रूम तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आग पर नियंत्रण के लिए फायर ब्रिगेड 24 घंटे तैनात है। चुनाव कमिश्नर की सख्त हिदायतों के अनुसार हर उच्च प्रशासनिक अधिकारी को चुनाव आयोग की ओर से पहचान पत्र जारी किया गया है। इसके बिना कोई अंदर नहीं जा सकता है।
ईवीएम की रखवाली में आप ने लगाए तीन वर्कर
आप की ओर से पटवारखाना में ईवीएम की रखवाली के लिए तीन वर्करों की ड्यूटी लगाई गई है। पार्टी नेता गुरप्रीत सिंह मठारू व गुरविंदर सिंह शाहकोट ने बताया कि सत्ताधारी दल की ओर से ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका है, उन्हें किसी पर भी भरोसा नहीं है। इसलिए वह और उनके दो साथी ईवीएम की सुरक्षा के लिए पटवार खाने के परिसर में बैठे हैैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा चुनाव: कैप्टन से ज्यादा ब्रह्म मोहिंदरा व धर्मसोत ने खर्चे नोट
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी करतारपुर के समर्थक पवन कुमार ने बताया कि स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए उन्हें बैठाया गया है, उनके बाद किसी दूसरे की ड्यूटी लग जाएगी।
रिकॉर्डिंग के लिए वीडियोग्राफर तैनात
जिला प्रशासन ने आज से पटवार खाना के अंदर आने-जाने वाले हर व्यक्ति के रिकॉर्ड के लिए वीडियोग्राफर तैनात कर दिया है। हर किसी की वीडियोग्राफी की जा रही है, जो भी अंदर जा रहा है या फिर बाहर आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।