Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MCD चुनाव 2017: EVM पर नहीं पिघले केजरीवाल, चुनाव आयोग को लिखा खत

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 06:19 PM (IST)

    दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर ईवीएम में गड़बडिय़ों की खबरों के बाद केजरीवाल ने दिल्ली राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि निगम के चुनाव बिना वीवीपैट के द्वारा न हों।

    MCD चुनाव 2017: EVM पर नहीं पिघले केजरीवाल, चुनाव आयोग को लिखा खत

    नई दिल्ली [ जेएनएन ] । आम आदमी पार्टी का इवीएम पर अपना स्‍टैंड एक दम साफ है। आप के संरक्षक व दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने नगर निगम चुनाव में इन ईवीएम मशीन के इस्‍तेमाल पर सख्‍त एतराज जताया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर ईवीएम में गड़बडिय़ों की खबरों के बाद केजरीवाल ने दिल्ली राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि निगम के चुनाव बिना वीवीपैट के द्वारा न हों।

    यह भी पढ़ें: MCD चुनाव 2017: पांच वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन देगी भाजपा

    केजरीवाल ने धौलपुर में ईवीएम की गड़बड़ी की खबरों का हवाला देते हुए कहा है कि सभी राजनीतिक दलों को मशीनों की तकनीकी जांच कराई जाए उसके बाद ही निगम चुनाव को संपन्न कराया जाए।

    यह भी पढ़ें: MCD चुनाव 2017: 'आप' के हथियार का इस्तेमाल कर भाजपा ने कर दिया पलटवार

    केजरीवाल ने कहा कि जानकारी मिली है कि चुनाव आयोग जेनरेशन -1 की मशीनों से दिल्ली के नगर निगम चुनाव करा रहा है। केजरीवाल ने कहा यह कतई उचित नहीं है। इसलिए चुनाव आयोग को चाहिए कि वह निगम के चुनाव नई मशीनों से कराए और बिना वीवीपैट वाली मशीनों से चुनाव न कराए जाएं।

    MCD चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें