फडणवीस ने माना- हर पार्टी और हर सीट पर बागी; नाम वापस लेने को राजी करने में जुटीं बड़ी पार्टियां
इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बागी नेता बड़ी पार्टियों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुना ...और पढ़ें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक कार्यक्रम में स्वीकारा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार बागी उम्मीदवारों की संख्या बहुत ज्यादा है। यह समस्या सिर्फ भाजपा नहीं, हर पार्टी में है। यह बात हमें माननी ही होगी और उनको मानना ही होगा।
फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बागी नेताओं को चुनाव से हटने के लिए राजी किया जाए, यह हमारी कोशिश रहेगी। महायुति समन्वय समिति का एलान हुआ तो तीनों पार्टियों के नेताओं ने हर विधानसभा सीट में इसी तरह की कमेटी बनाई जाएंगीं।
इन कमेटियों का काम था कि जिनको टिकट नहीं मिली है, उन्हें बागी बनने से रोका जाए, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कमेटियां काम नहीं कर रही हैं।
यह भी पढ़ें - भाजपा का महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्लान? पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी की ताबड़तोड़ रैलियां; देखें पूरा शेड्यूल
हर सीट पर बागी
इस बार शिवसेना और एनसीपी में बगावत के चलते कांग्रेस और भाजपा समेत छह बड़े दल मैदान में हैं। यही वजह है कि लगभग हर सीट से बागी प्रत्याशी मैदान में हैं।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बागी प्रत्याशियों की संख्या 150 से ज्यादा है। नाम वापसी की आखिरी तारीख 4 नवंबर पर है, ऐसे में सबकी निगाहें नाम वापसी करने वालों पर हैं। इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि लड़ाई कैसी होगी। बता दें कि इस बार 7,995 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।