Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Election: एक सीट पर MVA के दो उम्मीदवार, दोस्ताना लड़ाई या मामला कुछ और? शरद पवार ने दिया जवाब

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Thu, 31 Oct 2024 02:03 PM (IST)

    Maharashtra Election 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी कुछ सीटें ऐसी रह गईं जहां पर महा विकास अघाड़ी में शामिल दलों के बीच आम सहमति नहीं बन पाई और वहां गठबंधन के एक से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं। ऐसे में इन सीटों पर दोस्ताना लड़ाई की भी अटकलें हैं। इस बीच शरद पवार ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है।

    Hero Image
    शरद पवार ने कहा कि गठबंधन के साथी सीटों का समाधान खोजने के लिए बैठेंगे। (File Image)

    एएनआई, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कुछ सीटों पर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच दोस्ताना लड़ाई की अटकलों लगाई जा रही हैं। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को कहा गठबंधन के साथी जल्द ही उन सीटों पर समाधान खोजने के लिए बैठेंगे, जहां एमवीए से एक से अधिक नामांकन भरे जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शरद पवार ने कहा, 'मेरे पास इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है, क्योंकि मैं इन सभी बातचीत का हिस्सा नहीं हूं। हमारे अन्य नेता इस पर विचार कर रहे हैं, लेकिन मुझे पता है कि कुछ 10-12 सीटें हैं, जहां गठबंधन से दो नामांकन भरे जा रहे हैं। अगले दो-तीन दिनों में हम इसका समाधान खोजने के लिए साथ बैठेंगे।'

    लोगों का समर्थन मिलने का भरोसा

    गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार), कांग्रेस के साथ महा विकास अघाड़ी के बैनर तले शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के साथ गठबंधन में है। एनसीपी-एससीपी प्रमुख पवार ने आगे बताया कि उनकी पार्टी अपने घोषणापत्र और विचारधारा के साथ लोगों के बीच जाएगी, जिससे उन्हें महाराष्ट्र के लोगों से समर्थन मिलने का भरोसा है।

    पवार ने कहा, 'हम घोषणापत्र और अपनी विचारधारा के साथ लोगों के बीच जाएंगे, ताकि हमें लोगों से समर्थन और मदद मिल सके। हम 6 नवंबर से राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे और मेरी मौजूदगी में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। मुझे यकीन है कि महाराष्ट्र के लोग हमें भरपूर समर्थन देंगे।' बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

    सीपीआई ने भी साधा कांग्रेस पर निशाना

    इस बीच, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा ने सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन दलों को विश्वास में नहीं लेने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि भाजपा से सवाल करने के बजाय कांग्रेस को खुद से सवाल करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'भाजपा से सवाल करने के बजाय कांग्रेस को खुद से सवाल करना चाहिए। वह अपनी चुनावी रणनीति कैसे बना रही है? वह अन्य दलों के साथ सीट बंटवारे की व्यवस्था कैसे पूरी कर रही है?'