Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Polls 2023: 'पप्पू की मम्मी की बढ़ी इज्जत', दतिया में लाडली बहना का जिक्र करते हुए आखिर यह क्यों बोले CM शिवराज?

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 07:10 PM (IST)

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कई जगह पर यह पूछता हूं कि लाडली बहना योजना आने के बाद बहनों के जीवन में खुशी आई कि नहीं? तब बहनें कहती हैं कि घर में हमारी इज्जत बढ़ गई। कई बहनों ने तो कहा कि पति पहले डांट-मार देते थे लेकिन अब बड़े प्यार से पूछते हैं।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फोटो: @OfficeofSSC)

    एएनआई, दतिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया में एक रैली के दौरान लाडली बहना योजना का जिक्र किया और कहा कि मेरे मन में एक बात बार-बार आ रही थी कि मैं बहनों को क्या दूं। फिर ख्याल आया कि सीधे उनके बैंक अकाउंट में पैसे डाल दूं बाकि काम बहनें अपने आप कर लेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान होगा, जबकि तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दतिया में रैली को संबोधित किया।

    'धनतेरस से पहले बहनों के खाते में डाला पैसा'

    उन्होंने कहा कि दुनिया में जो कहीं पर भी नहीं हुआ, मैंने वह मध्य प्रदेश में किया और यह तय किया कि अपने बहनों की खातों में पैसा डालूंगा, लेकिन एक विचार और आया कि साल में एक बार पैसा डालने से काम नहीं चलेगा शिवराज, हर महीने पैसे डालने पड़ेंगे। इसीलिए अब हर महीने मेरी लाडली बहनों के खाते में पैसा आता है। मैंने 10 तारीख तय की थी पैसा डालने के लिए, लेकिन अब धनतेरस, दिवाली और भाई दूज आ रहा था। ऐसे में धनतेरस के पहले ही बहनों के खाते में पैसा डाल दिया गया।

    यह भी पढ़ें: PM मोदी का 'ऋण' उतारना चाहता है उज्जैन, श्री महाकाल महालोक ने चमका दी धर्मनगरी की आर्थिक स्थिति

    CM शिवराज ने सुनाया बहनों का किस्सा

    मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैं कई जगह पर यह पूछता हूं कि लाडली बहना योजना आने के बाद बहनों के जीवन में खुशी आई कि नहीं? तब बहनें कहती हैं कि घर में हमारी इज्जत बढ़ गई। कई बहनों ने तो कहा कि पति पहले डांट-मार देते थे, लेकिन जब से पैसे आ रहे हैं तब से बड़े प्यार से कहते हैं कि पप्पू की मम्मी कैसी हो? पैसा आ गए कि नहीं आए। मेरी बहनों यह केवल पैसा नहीं है, बल्कि आपका सम्मान है, जो मैंने आपको दिया है।

    यह भी पढ़ें: 'शिव' भक्त ही बने रहना चाहती है बुधनी, 'हनुमान' नहीं दिखा पा रहे करिश्मा