Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Assembly Election 2023: 'कुर्सी जाती है तो जाए...', कमलनाथ ने खोले राज 2020 में किस तरह गिरी थी कांग्रेस की सरकार

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 03:53 PM (IST)

    आगामी चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ रैली हो रही है। पूर्व सीएम और मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने नर्मदापुरम में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि 2020 मेरे सीएम बनने के तुरंत बाद एक सौदा हुआ।एक सीएम होने के नाते मैं भी एक सौदा कर सकता था। लेकिन मैंने कहा कि मैं किसी के साथ सौदा नहीं करूंगा। चाहे मेरी कुर्सी जाती है तो जाए...

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ (फाइल फोटो)

    एएनआई, भोपाल। MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ ने सोमवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। पूर्व सीएम ने दावा किया कि 2020 में उनकी सरकार को गिराने के लिए एक सौदा किया गया था। उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों ने उनसे संपर्क किया और कहा कि उन्हें करोड़ों रुपये की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया, भले ही उन्हें पद गंवाना पड़े। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नर्मदापुरम जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, नाथ ने कहा, "मेरे सीएम बनने के तुरंत बाद, एक सौदा हुआ। एक सीएम होने के नाते, मैं भी एक सौदा कर सकता था। विधायक मेरे पास आते थे और कहते थे कि उन्हें कई करोड़ रुपये की पेशकश की जा रही है लेकिन मैंने कहा कि मैं किसी के साथ डील नहीं करूंगा। कुर्सी जाती है तो जाए...।"

    'सौदे पर मैं विधायकों को कहता था मौज करो'

    उन्होंने आगे कहा, "जब विधायक मुझसे कहते थे कि उन्हें करोड़ों मिल रहे हैं, तो मैं कहता था मौज करो, मैं किसी के साथ सौदा नहीं कर सकता।" उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि मप्र की पहचान उस राज्य के रूप में हो जहां इस तरह के सौदे होते हैं।

    2018 के चुनाव में कांग्रेस मिली थी बड़ी जीत 

    आपको मालूम हो कि 2018 के चुनाव में 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 114 सीटें जीतकर सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी थी और भाजपा को 109 सीटें मिली थीं। कांग्रेस बसपा, सपा और निर्दलियों के साथ गठबंधन करने में कामयाब रही और मुख्यमंत्री के रूप में कमल नाथ के साथ सरकार बनाई।

    साल 2020 में जब आई पार्टी में दरार 

    वहीं, 2020 में मध्य प्रदेश में एक राजनीतिक संकट पैदा हो गया जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति वफादार 22 कांग्रेस विधायकों ने सबसे पुरानी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में चले गए। महज 15 महीने में ही अल्पमत में आकर कमलनाथ की सरकार गिर गई। चौथी बार मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान के साथ भाजपा ने सरकार बनाई।

    यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस ने MP में कितने OBC मुख्यमंत्री बनाए?', CM शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से किया सवाल

    यह भी पढ़ें- MP Election 2023: 'जाति जनगणना पर मोदी जी कहते हैं...', नीमच में OBC आरक्षण को लेकर Rahul Gandhi ने किया बड़ा वादा