Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अलीराजपुर में CM शिवराज का बड़ा एलान, सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को देंगे रोजगार

    By Anurag GuptaEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 08:51 PM (IST)

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 905 करोड़ रुपये से अधिक लागत की अलीराजपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मेरी बात अब ध्यान से सुनना। सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार दूंगा ताकि किसी को पलायन न करना पड़े। मध्य प्रदेश की माटी की पूजा और जनता की सेवा के लिए दिन-रात काम करता हूं।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

    ऑनलाइन डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को 905 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 'अलीराजपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना' का लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अलीराजपुर को जिला बनाया, बिजली की व्यवस्था की, सीएम राइज स्कूल और कई कॉलेज खोले, लेकिन अब अगली बार यहां पर कृषि महाविद्यालय खोलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अलीराजपुर में बनवाएंगे बायपास'

    मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अलीराजपुर में हम बायपास के साथ ही बिजली का सब-स्टेशन भी बनवाएंगे। अभी निजी जमीन पर सब-स्टेशन बनाने में समस्या हो रही है, शासकीय जमीन को ढूढ़कर वहां पर सब-स्टेशन बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं सरकार नहीं चलाता बल्कि परिवार चलाता हूं। इसी बीच उन्होंने कहा,

    मेरे भाइयों और बहनों आपकी जिंदगी को बदलना ही मेरी जिंदगी का लक्ष्य है। परिवार की सरकार का मतलब बीमारी में इलाज और बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो, इसके लिए आयुष्मान कार्ड बने और सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। बच्चों के लिए बनने वाली एक-एक इमारत 40-40 करोड़ रुपये में तैयार हो रही है। स्कूल में लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास इत्यादि की सुविधा होगी। बच्चे स्कूल से बस आएंगे।

    यह भी पढ़ें:  क्या है डबरा के मन में? शिवराज सरकार के कार्यों से प्रभावित दिख रही जनता, बोली- भाजपा की होगी जीत

    क्या कुछ बोले मुख्यमंत्री शिवराज?

    मुख्यमंत्री शिवराज ने चुनाव में जीत दर्ज करने पर हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देने का वादा किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी बात अब ध्यान से सुनना। सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार दूंगा, ताकि किसी को पलायन न करना पड़े। मध्य प्रदेश की माटी की पूजा और जनता की सेवा के लिए दिन-रात काम करता हूं। अगर जनता के जीवन में बेहतरी आ गई तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया।

    कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी चुनाव के समय सिर्फ लोभ-लालच देंगे, लेकिन मैं और भाजपा तुम्हारी जिंदगी को बदलने आए हैं। आप सब यह संकल्प लें कि जो आपके लिए काम कर रहा है, आप उसी को लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि जो हमारे लिए काम करेगा हम उसी को लेकर आएंगे, ताकि वह काम को जारी रख सकें।

    यह भी पढ़ें: VIDEO: मुख्यमंत्री शिवराज ने अपनी पत्नी साधना संग भगवान गणेश को किया विदा, बोले- हर वर्ष आते रहेंगे बप्पा

    खेतों तक पहुंचा नर्मदा मैया का पानी

    वहीं शिवराज सरकार ने अलीराजपुर के किसानों के खेतों तक नर्मदा मैया का पानी पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने नर्मदा मैया की जय का जमकर जयकारा भी लगाया। उन्होंने कहा कि मामा का पानी आ गया।