अलीराजपुर में CM शिवराज का बड़ा एलान, सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को देंगे रोजगार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 905 करोड़ रुपये से अधिक लागत की अलीराजपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मेरी बात अब ध्यान से सुनना। सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार दूंगा ताकि किसी को पलायन न करना पड़े। मध्य प्रदेश की माटी की पूजा और जनता की सेवा के लिए दिन-रात काम करता हूं।

ऑनलाइन डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को 905 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 'अलीराजपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना' का लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अलीराजपुर को जिला बनाया, बिजली की व्यवस्था की, सीएम राइज स्कूल और कई कॉलेज खोले, लेकिन अब अगली बार यहां पर कृषि महाविद्यालय खोलेंगे।
'अलीराजपुर में बनवाएंगे बायपास'
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अलीराजपुर में हम बायपास के साथ ही बिजली का सब-स्टेशन भी बनवाएंगे। अभी निजी जमीन पर सब-स्टेशन बनाने में समस्या हो रही है, शासकीय जमीन को ढूढ़कर वहां पर सब-स्टेशन बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं सरकार नहीं चलाता बल्कि परिवार चलाता हूं। इसी बीच उन्होंने कहा,
मेरे भाइयों और बहनों आपकी जिंदगी को बदलना ही मेरी जिंदगी का लक्ष्य है। परिवार की सरकार का मतलब बीमारी में इलाज और बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो, इसके लिए आयुष्मान कार्ड बने और सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। बच्चों के लिए बनने वाली एक-एक इमारत 40-40 करोड़ रुपये में तैयार हो रही है। स्कूल में लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास इत्यादि की सुविधा होगी। बच्चे स्कूल से बस आएंगे।
क्या कुछ बोले मुख्यमंत्री शिवराज?
मुख्यमंत्री शिवराज ने चुनाव में जीत दर्ज करने पर हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देने का वादा किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी बात अब ध्यान से सुनना। सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार दूंगा, ताकि किसी को पलायन न करना पड़े। मध्य प्रदेश की माटी की पूजा और जनता की सेवा के लिए दिन-रात काम करता हूं। अगर जनता के जीवन में बेहतरी आ गई तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने आज अलीराजपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर ₹905 करोड़ से अधिक लागत की 'अलीराजपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना' का लोकार्पण करने के साथ ही क्षेत्रवासियों को विकास की विभिन्न सौगातें दीं। pic.twitter.com/Nfhu7AKGTr
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 29, 2023
कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी चुनाव के समय सिर्फ लोभ-लालच देंगे, लेकिन मैं और भाजपा तुम्हारी जिंदगी को बदलने आए हैं। आप सब यह संकल्प लें कि जो आपके लिए काम कर रहा है, आप उसी को लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि जो हमारे लिए काम करेगा हम उसी को लेकर आएंगे, ताकि वह काम को जारी रख सकें।
.jpg)
खेतों तक पहुंचा नर्मदा मैया का पानी
वहीं शिवराज सरकार ने अलीराजपुर के किसानों के खेतों तक नर्मदा मैया का पानी पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने नर्मदा मैया की जय का जमकर जयकारा भी लगाया। उन्होंने कहा कि मामा का पानी आ गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।