Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    47 खेल हस्तियों को सम्मानित कर मुख्यमंत्री शिवराज ने की कई अहम घोषणाएं, बोले- कोई बाधा नहीं आने दूंगा

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 06:06 PM (IST)

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मध्य प्रदेश खेल अलंकरण समारोह 2021-22 एवं खेलो एमपी यूथ गेम्स के लोगो और मेसकॉट लॉन्च कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और कहा कि विभिन्न खेलों में पदक प्राप्त करने वाले सभी बेटा-बेटियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। खेलों के क्षेत्र में अपने बच्चों को सुविधा देने में कोई बाधा नहीं आने दूंगा।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया (फोटो: @CMMadhyaPradesh)

    भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को 'मध्य प्रदेश खेल अलंकरण समारोह 2021-22' एवं खेलो एमपी यूथ गेम्स के लोगो और मेसकॉट लॉन्च कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के हित में कई अहम घोषणाएं भी कीं। बता दें कि भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में मध्य प्रदेश खेल अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज ने डॉक्टर्स को वितरित किए नियुक्ति पत्र, बोले- जान बचाने वाले भगवान हैं डॉक्टर

    मुख्यमंत्री की अहम घोषणाएं

    • ओलंपिक गेम्स, एशियन गेम्स और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि दोगुनी की जाएगी एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि दी जाएगी।
    • खेल अकादमी के मुख्य तकनीकी सलाहकारों, प्रशिक्षकों आदि अमले की सेवा शर्तों को और उपयोगी बनाया जाएगा तथा उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी।
    • खेल संघों को नियमित गतिविधियों के संचालन हेतु राज्य स्तरीय खेल संघ को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
    • खेल विभाग के अमले की पुर्नसंरचना की जाएगी तथा महानिदेशक, खेल का पद भी सर्जित किया जाएगा।
    • अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नाथू बरखेड़ा में क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल व साइक्लिंग बैलोड्रम का निर्माण किया जाएगा।
    • खेल अकादमियों के उत्कृष्ट प्रदर्श को देखते हुए खिलाड़ियों की सीटों में वृद्धि की जाएगी।
    • एकलव्य पुरस्कार 15 से बढ़ाकर 20, विक्रम पुरस्कार 12 से बढ़ाकर 20 तथा विश्वामित्र पुरस्कार 3 से बढ़ाकर 5 किए जाएंगे।
    • प्रत्येक विभाग में खिलाड़ी कोटे से भर्ती हेतु पद आरक्षित किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण से पहले CM शिवराज ने की पूजा अर्चना, बन रहा भव्य 'एकात्म धाम'

    47 खिलाड़ी और प्रशिक्षक पुरस्कृत

    इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने राज्य के 47 उत्कृष्ट खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों में पदक प्राप्त करने वाले सभी बेटा-बेटियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। खेलों के क्षेत्र में अपने बच्चों को सुविधा देने में कोई बाधा नहीं आने दूंगा।

    comedy show banner
    comedy show banner