Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्‍यप्रदेश में हुई इस नई पार्टी की एंट्री, कांग्रेस प्रत्याशी को चार हजार वोटों के अंतर से हराया; विधानसभा चुनाव में पहली जीत

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 04:09 PM (IST)

    चुनाव आयोग के मुताबिक भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश्वर डोडियार ने सैलाना निर्वाचन क्षेत्र में निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष विजय गहलोत को 4618 मतों के अंतर से हरा दिया है। यह पहली बार है कि राजस्थान में मुख्यालय वाली भारत आदिवासी पार्टी ने मध्य प्रदेश के किसी चुनाव में जीत दर्ज की है। हालांकि राजस्थान में भी पार्टी के हाथ में कुछ सीटें आई हैं।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश में पहली बार जीत हासिल करने में कामयाब हुई भारत आदिवासी पार्टी

    पीटीआई, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती लगभग पूरी होने वाली है। अबतक के नतीजों में मध्य प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। इसी बीच, भारत आदिवासी पार्टी ने रतलाम जिले की सैलाना सीट जीतकर मध्य प्रदेश में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस प्रत्याशी को दी जबरदस्त मात

    चुनाव आयोग के मुताबिक, पार्टी के कमलेश्वर डोडियार ने सैलाना निर्वाचन क्षेत्र में निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष विजय गहलोत को 4,618 मतों के अंतर से हरा दिया है। यह पहली बार है कि राजस्थान में मुख्यालय वाली भारत आदिवासी पार्टी ने मध्य प्रदेश के किसी चुनाव में जीत दर्ज की है। मालूम हो कि रतलाम की सैलाना सीट राजस्थान की सीमा पर स्थित है।

    यह भी पढ़ें: MP Election Result: मध्य प्रदेश की 7 'हॉट सीटों' पर 7 सांसद-केंद्रीय मंत्री, भाजपा ने लगाया बड़ा दांव; कौन आगे कौन पीछे?

    राजस्थान में भी दर्ज की जीत

    भारतीय चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की कि भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवार राजकुमार रोत ने राजस्थान के चोरासी विधानसभा क्षेत्र से भी जीत हासिल की है। यह राज्य का पहला चुनाव परिणाम था, जहां 25 नवंबर को सदन की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था। रोत को 1,11,150 वोट मिले और उन्होंने 69,166 वोटों के अंतर से सीट जीता।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan Election Results 2023 Live: जीत गए 'राजस्थान के योगी', शाम 5:30 बजे अशोक गहलोत CM पद से देंगे इस्तीफा; 70 पर सिमटी कांग्रेस