Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोश्यारी व खंडूड़ी चाहते तो कौन रोक सकता था उनका टिकट : अजय भट्ट

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 23 Mar 2019 06:18 PM (IST)

    शनिवार को नैनीताल संसदीय क्षेत्र की भाजपा चुनाव समिति की बैठक के पूर्व स्वागत समारोह का आयोजन हुआ।अजय भट्ट ने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी व भुवन चंद्र खंडूरी के टिकट मना करने पर ही मुझे टिकट मिला है।

    कोश्यारी व खंडूड़ी चाहते तो कौन रोक सकता था उनका टिकट : अजय भट्ट

    रुद्रपुर, जेएनएन : शनिवार को नैनीताल संसदीय क्षेत्र की भाजपा चुनाव समिति की बैठक के पूर्व स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। इसमें नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी व भुवन चंद्र खंडूरी के टिकट मना करने पर ही मुझे टिकट मिला है। यदि भाजपा शीर्ष नेतृत्व से वह टिकट मांगते तो दोनों वरिष्ठ नेताओं को टिकट देने से आखिर कौन मना कर सकता था। भाजपा हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मुझ पर भरोसा जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सभी को मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करना होगा। मोदी जी के हाथ तभी मजबूत होंगे, जब उत्तराखंड से पांचों सीटें पार्टी को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा में ही आम कार्यकर्ता सीएम से लेकर पीएम तक बन सकता है, लेकिन कांग्रेस अनर्गल आरोप लगाने में जुटी है। क्रिस्टल क्लीयर प्रधानमंत्री मोदी को चोर कहना कहां तक उचित है। कांग्रेस पथभ्रष्ट हो चुकी है। इस दौरान विधायक बंशीधर भगत, राजकुमार ठुकराल, पुष्कर धामी, राजेश शुक्ला, प्रेम सिंह राणा , नवीन दुमका, मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, रामपाल, उषा चौधरी ने प्रत्याशी अजय भट्ट को माला पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में रुद्रपुर कार्यालय में चुनाव संचालन समिति की बैठक शुरू हो गई है।

    यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election : गरीबी से मुक्त होगा 2022 का नया भारत : मुख्यमंत्री