VIDEO: Loksabha Election 2019 : तेज बहादुर यादव मामले में सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज
बीएसएफ से बर्खास्त सैनिक तेज बहादुर यादव मामले की गुरुवार काे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें उनकी याचिका आखिरकार खरिज कर दी गई। ...और पढ़ें
वाराणसी, जेएनएन। बीएसएफ से बर्खास्त सैनिक तेज बहादुर यादव मामले की गुरुवार काे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी गई। तेज बहादुर यादव की ओर से उनके वकील प्रशांत भूषण ने पैरवी की थी। वाराणसी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन रद होने पर तेज बहादुर यादव ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। इस मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से प्रकरण पर जानकारी मांगी थी।
इससे पूर्व वाराणसी में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सपा ने अप्रत्याशित तौर पर शालिनी यादव के साथ तेज बहादुर को भी लोकसभा के लिए टिकट जारी कर दिया था। मगर नामांकन जांच में बर्खास्तगी की स्पष्ट जानकारी न देने की वजह से तेजबहादुर का नामांकन वाराणसी से खारिज कर दिया गया था। इसके बाद तेजबहादुर यादव ने सुप्रीम कोर्ट में अपने नामांकन को लेकर अपील की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।