Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Election 2019: रमण पाटकर ने कर दी ऐसी बात कि भाजपा कार्यकर्ता हो गए नाराज

    By BabitaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Mar 2019 10:41 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2019 रमण पाटकर ने विजय संकल्प सम्मेलन कार्यकर्ताओं व समर्थकों को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा के विरोध में काम किया तो अच्‍छा नही ...और पढ़ें

    Lok Sabha Election 2019: रमण पाटकर ने कर दी ऐसी बात कि भाजपा कार्यकर्ता हो गए नाराज

    अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात के वन व अनुसूचित जनजाति राज्यमंत्री रमण पाटकर ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थकों को धमकाते हुए कहा कि चुनाव में भाजपा के विरोध में काम किया तो पकड़े जाओगे। सरकार ने गांव-गांव में तैनात खुफिया विभाग के कर्मचारी निगरानी के लिए लगा रखे हैं। भाजपा के विजय सम्मेलन के दौरान पाटकर ने यह बात कही जिससे कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण गुजरात में डांग-वलसाड के भाजपा कार्यकर्ताओं का विजय संकल्प सम्मेलन उमरगाम में आयोजित किया गया था। इसमें पार्टी के वन राज्यमंत्री पाटकर ने सभा में मौजूद अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों को चेताया कि चुनाव के दौरान भाजपा के विरोध में काम किया तो अच्छा नहीं होगा। चूंकि सरकार ने गांव-गांव में खुफिया विभाग के कर्मचारियों को तैनात कर रखा है जो आप पर नजर रखते हैं।

    मंत्रीजी का कहना का मतलब साफ था कि सरकार पार्टी के खिलाफ काम करने वालों की जासूसी करा रही है, अगर ऐसा वैसा काम किया तो  पकड़े जाओगे। उनके ऐसे बयानों को लेकर सत्ता के गलियारों में तो चर्चा है ही साथ ही आम जनता में भी इसे कार्यकर्ताओं को धमकी के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि मंच से ही खुद पाटकर ने यह भी कहा कि यह धमकी नहीं बल्कि बता रहे हैं कि सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर रखी है।