Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: 'कहीं लू के थपेड़े तो कहीं होगी राहत की बौछार', आज जिन 11 राज्‍यों में मतदान, वहां कैसा रहेगा मौसम का हाल?

    Lok Sabha Election 2024 सात मई यानी आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान है। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकांश चुनाव वाले क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहेगा। मगर कुछ इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कुछ क्षेत्रों में लू की स्थिति बनी रहेगी। उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेगा। यहां तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 07 May 2024 06:56 AM (IST)
    Hero Image
    लोकसभा चुनाव 2024: सात मई को कैसा रहेगा मौसम।

    चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। सात मई यानी आज 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान है। भीषण गर्मी के बीच इस बार लोकसभा चुनाव का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की 10, बिहार की पांच, गुजरात की 25 और महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीटों समेत कुल 93 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को वोटिंग है। आइए जानते हैं कि सात मई को आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने की आईएमडी के साथ बैठक

    तीसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के शीर्ष विशेषज्ञों, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन एजेंसियों के साथ बैठक की। आईएमडी के मुताबिक सात मई को मतदान वाले 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मौसम की स्थिति सामान्य रहेगी।

    यूपी में तेज रफ्तार से चल सकती हवाएं

    सात मई को मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा तटीय गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना जताई है।

    यह भी पढ़ें: तीसरे चरण की 20 हाईप्रोफाइल सीटें: दांव पर इन 10 केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा, 4 पूर्व सीएम की अग्निपरीक्षा, बेटा-बेटी और दामाद भी मैदान में

    यहां रहेगी लू की स्थिति

    उधर, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ और आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बन सकती है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर 45 से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।

    यह भी पढ़ें: 11 राज्‍यों की 93 सीटों पर मतदान आज, आपके यहां कितने बजे तक होगी वोटिंग? बूथ पर होंगे ये खास इंतजाम

    इन इलाकों में तूफान आने की संभावना

    पश्चिम बंगाल के गंगा तटवर्ती इलाकों में बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ तूफान आने की संभावना है। विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने, तेज हवाओं और ओलावृष्टि हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, ओडिशा और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गरजने के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

    यहां सामान्य रहेगी स्थित

    पूर्व उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदलेगा। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की जिन सीटों पर चुनाव होना है, वहां के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट नहीं जारी किया है। बिहार में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। छत्तीसगढ़, असम और गुजरात के कुछ इलाकों को मौसम विभाग ने निगरानी में रखा है। इसके अलावा महाराष्ट्र के कुछ इलाकों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है।

    यह भी पढ़ें: तीसरे चरण में सात मई को 11 राज्यों की इन 93 सीटों पर मतदान, 1331 प्रत्याशियों की अग्निपरीक्षा