Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: 'स्वाति मालीवाल को भाजपा ने भेजा', आप के आरोपों पर भड़के जेपी नड्डा; कह दी ये बात

    Updated: Sun, 19 May 2024 12:22 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया। आप के आरोपों पर जेपी नड्डा ने प्रतिक्रया दी। नड्डा ने कहा कि केजरीवाल से खुद का घर नहीं संभलता है। दूसरे के घर पर टिप्पणी करते हैं। केजरीवाल के नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी जी के नेतृत्व में पांच साल पूरा करेगी।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा। (फाइल फोटो)

    चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर आरोप लगाया। आप ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल को भाजपा ने मुख्यमंत्री आवास भेजा था। आप के इस आरोप पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। जेपी नड्डा ने कहा कि एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी और इनकी बेशर्मी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: क्यों खास है पांचवें चरण का चुनाव? कहां-कहां है मतदान; पांच बिदुंओं में जानें अहम बातें

    कांग्रेस केवल धोखा देती

    जेपी नड्डा ने कहा कि राजनीति में मैं जो बोल रहा हूं कि उसकी साख मेरे कहने पर तय नहीं होगी। मेरे 40 साल के राजनीतिक जीवन से तय होगी। इसीलिए कह रहा हूं कि कांग्रेस कुछ कहती है तो लोग भरोसा नहीं करते हैं क्योंकि लोगों ने देखा है वह केवल धोखा देती है।

    केजरीवाल से खुद का घर नहीं सभलता

    जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल भाजपा पर खूब हमलावर हैं। वे नेतृत्व परिवर्तन की बात उठा रहे हैं। इस पर जेपी नड्डा ने कहा कि यह उनकी बौखलाहट है। उनसे अपना घर संभलता नहीं। दूसरे के घर पर टिप्पणी करते हैं। नड्डा ने कहा कि सच्चाई यही है कि भाजपा मोदी जी के नेतृत्व में अगले पांच साल पूरा करेगी। आगे भी हम उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे। केजरीवाल पहले खुद की जगह मुख्यमंत्री तो तय कर लें।

    यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस फील्ड में नहीं, लेकिन मुफ्त की रेवड़ियों का प्रभाव पड़ता है', जागरण के साथ खास बातचीत में बोले जेपी नड्डा