Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok sabha Election 2024: विपक्षी गठबंधन के प्रचार अभियान के लिए नई उम्मीद बने केजरीवाल, कई घटक दल दिल्ली के सीएम को भेज रहे न्योता

    Updated: Sat, 11 May 2024 08:50 PM (IST)

    Lok sabha Election 2024 दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इंडी गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार अभियान की नई उम्मीद बन गए हैं। शनिवार सुबह हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद जोशीले तेवर अपनाते हुए उन्होंने एनडीए पर निशाना साधा। महाराष्ट्र बिहार उत्तरप्रदेश पश्चिम बंगाल में प्रचार के लिए इंडी गठबंधन के कई घटक दल उन्हें न्यौता भेज रहे हैं।

    Hero Image
    Lok sabha Election 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इंडी गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार अभियान की नई उम्मीद बने।

    संजय मिश्र, नई दिल्ली। लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत से न केवल आप बल्कि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में शामिल पार्टियों को अपने चुनाव अभियान को और तेवर देने का मौका दिख रहा है। तभी बिना देरी किए आइएनडीआइए के कई घटक दलों ने अपने-अपने राज्यों में केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए आने का निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासकर विपक्षी गठबंधन में शामिल उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में प्रभावी क्षेत्र दलों ने अपने यहां केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए आने का आग्रह किया है। इतना ही नहीं चुनाव के बाकी बचे तीन चरणों के दौरान आईएनडीआईए की कुछ संयुक्त रैलियों की भी योजना बनाई जा रही है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री की सक्रिय भागीदारी होगी।

    बचे चुनाव अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे केजरीवाल

    विपक्षी आईएनडीआईए खेमे के एक वरिष्ठ नेता ने अनौपचारिक चर्चा में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जेल से बाहर आने के बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और पीएम मोदी की राजनीति पर हमले की जो रूपरेखा खींच दी है, उसे देखते हुए संदेह नहीं कि बचे हुए चुनाव अभियान के दौरान विपक्ष उनका पूरा उपयोग करने में कसर नहीं छोड़ेगा।

    ममता, पवार, अखिलेश अपने गढ़ में ही कर रहे प्रचार

    कांग्रेस के तीन प्रमुख नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा विपक्ष के राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव अभियान को धार देने वाला कोई नेता मैदान में अभी तक नहीं था। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में अपना राजनीतिक गढ़ बचाने की तो अखिलेश यादव उत्तरप्रदेश में भाजपा का रथ रोकने की कोशिश में जुटे हैं। शरद पवार और उद्धव ठाकरे अपने सियासी अस्तित्व को कायम करने की अंतिम लड़ाई लड़ रहे और इसलिए महाराष्ट्र से बाहर नहीं निकल पा रहे।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में कितनी बदल गई चुनावी तस्वीर? पढ़िए पहले चुनाव से अब तक का दिलचस्प सफर

    विपक्ष को चुनाव प्रचार में मिलेगी नई राजनीतिक ऊर्जा

    उनका साफ कहना था कि इस लिहाज से केजरीवाल को शीर्ष अदालत से मिली जमानत ने विपक्ष को चुनाव के निर्णायक दौर में प्रचार अभियान में राजनीतिक ऊर्जा भरने का मौका दे दिया है। दिल्ली में आम आदमी और कांग्रेस के उम्मीदवारों का सातों सीट पर सघन प्रचार करने के साथ पंंजाब में भी अपनी पार्टी की चुनावी संभावनाओं में नई उम्मीद भरेंगे। पंजाब में कांग्रेस से उनका मुकाबला है मगर हरियाणा में गठबंधन है और इसलिए प्रचार के लिए उनका जाना तय है।

    महाराष्ट्र में उद्धव के साथ केजरीवाल की संयुक्त रैली

    महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के साथ केजरीवाल की संयुक्त रैली तय किए जाने की मुंबई में शिवसेना यूबीटी के नेता घोषणा कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में विपक्ष महाराष्ट्र में अपने लिए बेहतर संभावनाएं देख रहा और केजरीवाल की प्रचार में भागीदारी से अभियान को नई गति मिलेगी। कांग्रेस के सियासी गलियारों में भी इस बात से इनकार नहीं किया गया कि आईएनडीआईए की कुछ संयुक्त रैलियों की अगले चरणों की योजना बनाई जा रही है, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता और केजरीवाल मंच साझा करेंगे।

    सपा और राजद भी केजरीवाल को करेगा आमंत्रित

    उत्तरप्रदेश में सपा तो बिहार में राजद का नेतृत्व भी केजरीवाल को अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए आमंत्रित करेगा। वैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जेल से रिहा होने के दूसरे दिन मीडिया से रूबरू होते हुए खुद भी ऐलान किया कि अगले 20 दिनों तक वह पूरे देश में भाजपा-मोदी के खिलाफ सघन प्रचार करने के लिए अपनी जिंदगी तक दांव पर लगाने से गुरेज नहीं करेंगे।

    यह भी पढ़ें: 'मां-बहनों के सम्मान के लिए आखिरी सांस तक लडूंगी', संदेशखाली की घटना पर और क्या बोलीं बशीरहाट से बीजेपी प्रत्याशी Rekha Patra, पढ़िए खास इंटरव्यू