Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के रण में भाग्य आजमाएगी हिंदू महासभा, पूरे देश में उतारेगी प्रत्याशी

    Updated: Sun, 10 Mar 2024 11:04 AM (IST)

    अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने 2024 लोकसभा चुनाव में पूरे देश में प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। स्वामी चक्रपाणि महाराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस हिंदू महासभा ने श्री राम मंदिर का कोर्ट में 1949 से लड़ाई लड़ते हुए सुप्रीम कोर्ट से जीत हासिल की उसे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण भी नहीं दिया गया।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के रण में भाग्य आजमाएगी हिंदू महासभा

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारत की प्रथम राजनीतिक पार्टी एवं श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने 2024 लोकसभा चुनाव में पूरे देश में प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि अखिल भारत हिंदू महासभा देश की प्रथम हिंदुत्व वादी राजनीतिक पार्टी है जिसकी स्थापना 1882 में हुई और 1915 में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय ने इसकी राष्ट्रीयकरण किया और वीर सावरकर जो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, उन्होंने अखिल भारत हिंदू महासभा की तरफ से राजनीति का हिंदुकरण हिंदुओं के सैनिक की घोषणा कर, हिंदुओं को सशक्त बनाने पर बल दिया।

    Also Read-

    मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं मिला निमंत्रण

    स्वामी चक्रपाणि महाराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस हिंदू महासभा ने श्री राम मंदिर का कोर्ट में 1949 से लड़ाई लड़ते हुए सुप्रीम कोर्ट से जीत हासिल की, उसे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण भी नहीं दिया गया। इसलिए न्याय के लिए पूरे देश में हिंदू महासभा द्वारा प्रत्याशी उतारा जाएगा और भाजपा संघ द्वारा हिंदू महासभा के प्रति भेदभाव पूर्ण किए गए व्यवहार को जनता के सामने रखा जाएगा और उनसे न्याय की मांग की जाएगी।

    भगवान श्री राम के और देश की जनता की कृपा हुई तो निश्चित रूप से 2024 की केंद्र में बनने वाली सरकार की चाबी अखिल भारत हिंदू महासभा के हाथ में होगी और केंद्र में अखिल भारत हिंदू महासभा सरकार बनाएगी, जिससे देश सशक्त होगा,जल्द ही पूरे देश में प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner