Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loksabha Election 2019 : मोदी का प्रचार करने अमेरिका से आईं मंजरी ने कहा, एयर स्ट्राइक ने बदली भारत की छवि

    छुट्टी लेकर आईं 150 अन्य एनआरआइ भी आए भाजपाइयों के साथ घूमकर मोदी के लिए मांगेंगे वोट।

    By AbhishekEdited By: Updated: Wed, 17 Apr 2019 10:45 AM (IST)
    Loksabha Election 2019 : मोदी का प्रचार करने अमेरिका से आईं मंजरी ने कहा, एयर स्ट्राइक ने बदली भारत की छवि

    कानपुर, जेएनएन। भाजपा से उनका कोई लेना-देना नहीं है। यहां कौन नेता हैं और कौन प्रत्याशी? ये भी नहीं मालूम। सिर्फ पता पूछते-पूछते भाजपा कार्यालय पहुंच गईं। यह अप्रवासी भारतीय मंजरी गंगवार हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार करने अमेरिका से आई हैं। वजह यही बताती हैं कि मोदी ने विदेश में भी भारत की छवि बदल दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को नवीन मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचीं मंजरी गंगवार ने बताया कि उनके पिता एटा के पास पटियाली इंटर कॉलेज में शिक्षक थे। सेवानिवृत्त होकर कानपुर में बस गए। कम्प्यूटर साइंस में स्नातक के बाद करीब 21 वर्ष पहले वह अमेरिका में जाकर बस गईं। अब वहां निजी क्षेत्र में नौकरी करती हैं। मंजरी ने बताया कि राजनीति से उनका या परिवार का कभी कोई संबंध नहीं रहा लेकिन नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से अमेरिका में भी भारत का सम्मान बढ़ता महसूस हुआ।

    पुलवामा हमले के बाद जो एयर स्ट्राइक की गई, उससे भारत दब्बू देश की छवि से बाहर निकला। मंजरी कहती हैं कि प्रधानमंत्री की सभी योजनाएं सराही जा रही हैं। इससे प्रभावित अप्रवासी भारतीयों ने 'एनआरआर फॉर नमोज' ग्रुप बनाया है। हाल ही में तेलंगाना में लगातार मतदाताओं को फोन कर भाजपा के लिए वोट मांगे। 150 एनआरआइ छुट्टी लेकर भारत में मोदी का प्रचार करने आए हैं। 

    चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें